लखनऊ: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस, बीडीएस, पैरामेडिकल, बीएससी नर्सिंग और अन्य सभी अंडर ग्रेजुएट कक्षाओं को 2 अप्रैल तक बंद करने के आदेश दे दिए गए हैं. हालांकि छात्रों की परीक्षाएं पूर्व निर्धारित समय पर ही जारी रहेंगी. 2 अप्रैल तक कक्षाएं स्थगित होने के बाद छात्र अपने घर जाने की तैयारियों में जुटे हैं.
केजीएमयू में कक्षाएं हुईं स्थगित. केजीएमयू में कक्षाएं हुईं स्थगित
उत्तर प्रदेश सरकार ने पहले ही सभी स्कूल-कॉलेज, जिम, क्लब, मल्टीप्लेक्सेस और अन्य सार्वजनिक स्थानों को बंद करने के निर्देश दे दिए थे, लेकिन किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में अंडर ग्रेजुएट छात्र-छात्राओं की कक्षाएं चल रही थीं. बुधवार सुबह केजीएमयू के मेडिसिन विभाग के एक रेजिडेंट डॉक्टर में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि पाए जाने के बाद आनन-फानन में केजीएमयू प्रशासन द्वारा यह निर्णय लिया गया कि अंडर ग्रेजुएट की सभी कक्षाओं को स्थगित कर दिया जाए.
यूनिवर्सिटी के कुलसचिव आशुतोष कुमार द्विवेदी ने बताया कि छात्र-छात्राओं की कक्षाएं चल रही थीं, लेकिन आज प्रशासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि छात्र-छात्राओं की परीक्षाएं नियत समय पर ही चलेंगी, पर कक्षाएं स्थगित कर दी जाएं. कुलसचिव ने यह भी बताया कि ओपीडी में आने वाले मरीजों को सर्जरी का समय देने से पहले सोचा जा रहा है और कुछ दिनों बाद की डेट दी जा रही है, जब तक कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका न जा सके. हालांकि पहले सीनियर सर्जरी और इमरजेंसी सेवाएं वैसे ही चलती रहेंगी.