उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: KGMU में अब छात्रों को पढ़ाई से पहले मिलेगी फिट रहने की ट्रेनिंग

उत्तर प्रदेश के लखनऊ के केजीएमयू में अब एमबीबीएस के छात्रों को 1 महीने का फाउंडेशन कोर्स कराया जाएगा. इसके तहत छात्रों को कैंपस मे ढालने के लिए योगा, जुम्बा समेत अन्य स्पोर्ट्स एक्टिविटी भी इस फाउंडेशन कोर्स के अंतर्गत छात्रों को कराई जाएगी.

केजीएमयू मे फिट रहने की ट्रेनिंग.

By

Published : Sep 6, 2019, 2:19 PM IST

लखनऊ: केजीएमयू में अब एमसीआई के निर्देश पर एक माह का फाउंडेशन कोर्स शुरू किया गया है. इसमें एमबीबीएस बीडीएस के छात्र हिस्सा ले रहे हैं. इस कोर्स की शुरुआत भी कर दी गई है. इसमें छात्रों को बेसिक लाइफ सपोर्ट समेत अन्य तकनीकी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

केजीएमयू मे फिट रहने की ट्रेनिंग.

एक माह का फाउंडेशन कोर्स-
इस फाउंडेशन कोर्स के अंतर्गत छात्रों को योगा, जुंबा सिखाया जाएगा. उन्हें बेसिक लाइफ सपोर्ट, फर्स्ट एड और बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट की ट्रेनिंग भी दी जाएगी. उन्हें प्राइमरी हेल्थ सेंटर और हॉस्पिटल भी ले जाया जाएगा. जहां उन्हें हेल्थ केयर वर्कर्स से मिलवाया जाएगा, जिससे कि वे एमबीबीएस की पढ़ाई में इन सभी बेसिक लाइफ सपोर्ट समेत अन्य तकनीकी प्रशिक्षण ले सकेंगे, जिससे कि आने वाले जीवन में उन्हें किसी भी तरह की कोई दिक्कत न आने पाए.

सरकारी स्वास्थ्य योजनाएं और कोर्स-
विभिन्न सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में भी छात्रों को बताया जाएगा. इस कोर्स के दौरान छात्रों को प्रोफेशनल एथिक्स, कम्युनिकेशन स्किल, टाइम मैनेजमेंट के गुण भी सिखाए जाएंगे. इंग्लिश लैंग्वेज तथा कंप्यूटर क्लास का भी प्रबंध किया गया है. इस कोर्स की चीफ कोऑर्डिनेटर डॉ. ज्योति चोपड़ा को बनाया गया है. उनके साथ डॉ. अनीता रानी, डॉ. अर्चना, डॉ. विनीता दास एवं डॉक्टर शैली अवस्थी के सुपरविजन में यह फाउंडेशन कोर्स तैयार किया है.

मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने शैक्षिक सत्र 2019-20 में कई बदलाव किए इस बार शुरुआत में एमबीबीएस विद्यार्थियों को एक माह का फाउंडेशन कोर्स कराया जाएगा. इस बीच में शॉर्ट टर्म कोर्स में शामिल किए गए. ऐसे में इस कोर्स के तहत इस तरह के एक्टिविटी से छात्रों को कैंपस में ढलने में आसानी होगी.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: बिजली बिल में 1 करोड़ रुपये के गबन मामले में लेखाकार और क्लर्क बर्खास्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details