उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: उन्नाव रेप पीड़िता की हालत में सुधार, वकील की हालत स्थिर - उत्तर प्रदेश समाचार

केजीएमयू ने उन्नाव रेप पीड़िता का मेडिकल बुलेटिन जारी किया है. जहां पीड़िता की हालत में सुधार है. वहीं वकील की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है.

उन्नाव रेप पीड़िता की हालत में सुधार.

By

Published : Aug 5, 2019, 1:57 PM IST

लखनऊ:बीते दिनों उन्नाव रेप पीड़िता का रायबरेली में एक्सीडेंट हो जाने के बाद उसे लखनऊ के ट्रामा सेंटर में 28 जुलाई को भर्ती कराया गया था. रेप पीड़िता के साथ उसके वकील भी एक्सीडेंट में घायल हो गए थे. डॉक्टरों ने जानकारी देते हुए बताया कि अब रेप पीड़िता की हालत में कुछ सुधार आया है, जबकि वकील की हालत अभी स्थिर बनी हुई है.

उन्नाव रेप पीड़िता की हालत में सुधार.

रोजाना की तरह सोमवार को भी केजीएमयू ने दोपहर 12:00 बजे के बाद का मेडिकल बुलेटिन जारी किया. उसमें केजीएमयू के डॉक्टरों ने रेप पीड़िता की हालत में सुधार की बात स्वीकारी है. उन्होंने कहा है कि रेप पीड़िता अब डॉक्टर के कमांड को फॉलो कर रही हैं तो वहीं आंखें खोलकर बात भी समझ रही है. डॉक्टर ने बताया कि उनको बुखार आने की प्रवृत्ति कम हो रही है. उनको वेंटिलेटर से हटाने की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है, लेकिन ब्लड प्रेशर नियमित रखने की दवा अभी भी देनी पड़ रही है. वहीं घायल वकील बिना वेंटिलेटर के सांस ले रहे हैं, लेकिन इनकी हालत में कोई सुधार नहीं है, वह अभी भी डीप कोमा में है. दोनों मरीजों का इलाज एक्सपर्ट चिकित्सकों की टीम द्वारा किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details