लखनऊः केजीएमयू का दीक्षांत समारोह अब 8 जनवरी और स्थापना दिवस 9 जनवरी को होगा. दिसंबर में होनों वाले इन दोनों कार्यक्रमों को टालने का फैसला किया गया है. दीक्षांत समारोह में 42 और स्थापना दिवस पर 57 लोगों को मेडल मिलने वाले थे.
गौरतलब है कि केजीएमयू का दीक्षांत समारोह 17 दिसम्बर को होना था. लेकिन अब यह 17 वां दीक्षांत समारोह 8 जनवरी को मनाया जाएगा. इसमें 42 मेधावियों को गोल्ड, ब्रांज और सिल्वर मेडल प्रदान किए जाएंगे. जिसमें 24 छात्राएं और 18 छात्र शामिल हैं. वहीं 117 वां स्थापना दिवस नौ जनवरी को होगा. इसमें 57 छात्र-छात्राओं को कुल 90 मेडल प्रदान किए जाएंगे. इसमें 38 छात्राओं और 19 छात्रों को मेडल दिए जाएंगे. दोनों समारोह में 154 मेडल मेधावियों को प्रदान किए जाएंगे.
अहमद उजैर हैं टॉपर
एमबीबीएस में टॉपर रहे अहमद उजैर ने केजीएमयू के सबसे प्रतिष्ठित चांसलर, हीवेट और यूनिवर्सिटी तीनों मेडल पर कब्जा जमाया. कई साल बाद तीनों मेडल एक ही मेधावी के खाते में गए. उजैर को सबसे ज्यादा 13 गोल्ड मेडल मिले हैं. इसके साथ ही एक सिल्वर और एक बुक प्राइज मिलेगा. वहीं दूसरे नंबर पर एमबीबीएस में शिवम सिंह रहे इन्हें 4 गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल मिलेगा. इसके अलावा तीसरे नंबर पर छात्रा आकांक्षा सिंह हैं, इनको एक गोल्ड मेडल मिलेगा.
प्रधानमंत्री हो सकते मुख्य अतिथि