उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केजीएमयू का दीक्षांत अब 8 जनवरी को और 9 को स्थापना दिवस

केजीएमयू का दीक्षांत और स्थापना दिवस समारोह दिसंबर में टालने का फैसला लिया गया है. पहली बार जनवरी में दोनों कार्यक्रम होंगे.

8 जनवरी को KGMU का दीक्षांत समारोह
8 जनवरी को KGMU का दीक्षांत समारोह

By

Published : Dec 21, 2021, 7:24 PM IST

लखनऊः केजीएमयू का दीक्षांत समारोह अब 8 जनवरी और स्थापना दिवस 9 जनवरी को होगा. दिसंबर में होनों वाले इन दोनों कार्यक्रमों को टालने का फैसला किया गया है. दीक्षांत समारोह में 42 और स्थापना दिवस पर 57 लोगों को मेडल मिलने वाले थे.

गौरतलब है कि केजीएमयू का दीक्षांत समारोह 17 दिसम्बर को होना था. लेकिन अब यह 17 वां दीक्षांत समारोह 8 जनवरी को मनाया जाएगा. इसमें 42 मेधावियों को गोल्ड, ब्रांज और सिल्वर मेडल प्रदान किए जाएंगे. जिसमें 24 छात्राएं और 18 छात्र शामिल हैं. वहीं 117 वां स्थापना दिवस नौ जनवरी को होगा. इसमें 57 छात्र-छात्राओं को कुल 90 मेडल प्रदान किए जाएंगे. इसमें 38 छात्राओं और 19 छात्रों को मेडल दिए जाएंगे. दोनों समारोह में 154 मेडल मेधावियों को प्रदान किए जाएंगे.

अहमद उजैर हैं टॉपर

एमबीबीएस में टॉपर रहे अहमद उजैर ने केजीएमयू के सबसे प्रतिष्ठित चांसलर, हीवेट और यूनिवर्सिटी तीनों मेडल पर कब्जा जमाया. कई साल बाद तीनों मेडल एक ही मेधावी के खाते में गए. उजैर को सबसे ज्यादा 13 गोल्ड मेडल मिले हैं. इसके साथ ही एक सिल्वर और एक बुक प्राइज मिलेगा. वहीं दूसरे नंबर पर एमबीबीएस में शिवम सिंह रहे इन्हें 4 गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल मिलेगा. इसके अलावा तीसरे नंबर पर छात्रा आकांक्षा सिंह हैं, इनको एक गोल्ड मेडल मिलेगा.

प्रधानमंत्री हो सकते मुख्य अतिथि

केजीएमयू के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया गया है. उनके आगमन को लेकर केजीएमयू प्रशासन तैयारियां कर रहा है. हालांकि अभी पीएमओ से कंफर्मेशन नहीं मिला है. इसका संस्थान प्रशासन इंतजार कर रहा है. वहीं दीक्षांत की अध्यक्षता राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी.

इसे भी पढ़ें-वाराणसी में पीएम मोदी का ताबड़तोड़ तीसरा दौरा 23 दिसंबर को, 2095 करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात

इस बार दो नए मेडल

केजीएमयू में इस बार 2 नए मेडल प्रदान किए जाएंगे. इसमें पीडियाट्रिक विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर जी के मलिक के नाम पर गोल्ड मेडल शुरू किया गया है. नियोनेटल में सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले छात्र को यह मेडल प्रदान किया जाएगा. फार्मा विभाग में डॉक्टर डीएन धवन की याद में गोल्ड मेडल शुरू किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details