उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जब सीएम योगी और स्वतंत्र देव सिंह पर निशाना साध गए केशव प्रसाद मौर्य, देखें वीडियो

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का एक बयान इन दिनों में चर्चा है. लखनऊ स्थित केजीएमयू कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में केशव प्रसाद मौर्य ने राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए इशारों में 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की सफलता में सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के योगदान को नकार दिया. डिप्टी सीएम का ये बयान कहीं न कहीं सीएम योगी के साथ उनके रिश्तों के बीच खटास को उजागर कर रहा है.

केशव प्रसाद मौर्य.
केशव प्रसाद मौर्य.

By

Published : Aug 17, 2022, 12:57 PM IST

Updated : Aug 17, 2022, 1:07 PM IST

लखनऊ:डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए इशारों-इशारों में 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की सफलता में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के योगदान को भी नकार दिया.

केशव प्रसाद मौर्य ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की पुण्यतिथि पर केजीएमयू कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में सुनील बंसल की तारीफ करते हुए 2017 में भाजपा की जीत के लिए खुद के अध्यक्ष होने के बावजूद सुनील बंसल को ही जिम्मेदार माना. जिसके जरिये कहीं न कहीं केशव प्रसाद मौर्य ने 2022 की जीत के लिए भी बंसल को ही जिम्मेदार माना है. भले ही सुनील बंसल केशव के इस बयान से खुश हो जाएं मगर मुख्यमंत्री खेमे को उनकी यह बात पसंद नहीं आ रही है.

संबोधित करते डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य.

केशव मौर्य ने यह बयान अटल पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में दिया था. जहां उन्होंने अपने बयान में पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की यात्रा की जानकारी दी. उन्होंने जीवन के बारे में कार्यकर्ताओं को बताया था. अटल जी ने किस तरह से देशभर के कार्यकर्ताओं को जोड़कर दो सांसदों से लेकर यहां तक का रास्ता पहुंचा दिया. जिसके बाद कार्यक्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल की तारीफ शुरू की. केशव मौर्य ने कहा कि जब मैं अध्यक्ष था और भाजपा को जीत मिली थी तब भले ही मैं अध्यक्ष था मगर जीत का पूरा श्रेय सुनील बंसल को ही जाता है.

गौरतलब है कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपने इस संवाद से न कहते हुए भी बहुत कुछ कह दिया. 2017 की जीत में सुनील बंसल को श्रेय देखकर यह स्पष्ट कर दिया कि 2022 की जीत में भी जिम्मेदारी सुनील बंसल की ही है. इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद सीएम योगी असहज जरूर नजर आए. साथ ही जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के लिए भी केशव प्रसाद मौर्य का यह बयान उनकी मेहनत पर पानी फेरने वाला था. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का ये बयान कहीं न कहीं सीएम योगी के साथ उनके रिश्तों के बीच खटास को उजागर कर रहा है.

इसे भी पढे़ं-मथुरा में दो दिन दोनों डिप्टी सीएम, यह हैं उनके कार्यक्रम

Last Updated : Aug 17, 2022, 1:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details