लखनऊ: कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रामनवमी के दिन एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई, जिसमें कई एलान किये गए. बैठक के वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया. मास्क पहनकर मौर्य ने अधिकारियों के साथ की बैठक.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपने विभागों से दिया 5 करोड़ का दान - पीएम व सीएम केयर फंड
कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के विभाग लोक निर्माण विभाग, सेतु निगम, और राजकीय निर्माण निगम के कर्मचारी 1 दिन का वेतन देंगे जिसकी कुल 5 करोड़ की धनराशि पीएम व सीएम केयर फंड में दी जाएगी.
केशव प्रसाद मौर्य ने अपने विभागों से दिया 5 करोड़ का दान
विभागीय अधिकारियों से चर्चा के बाद केशव मौर्य ने घोषणा की है कि उनके विभाग लोक निर्माण विभाग, सेतु निगम, राजकीय निर्माण निगम के कर्मचारी 1 दिन का वेतन देंगे जिसकी कुल 5 करोड़ की धनराशि पीएम व सीएम केयर फंड में दी जाएगी.