लखनऊ:उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पीएम मोदी के 'मैं भी चौकीदार' कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सपा-बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इस बार अमेठी और रायबरेली में भी बीजेपी का कमल खिलेगा. यही कारण है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी से भाग खड़े हुए हैं.
अमेठी और रायबरेली में भी खिलेगा कमल, डर कर भागे राहुल गांधी: केशव प्रसाद मौर्य
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने 'मैं भी चौकीदार' कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि देश को सपा-बसपा और कांग्रेस के भ्रष्टाचार से मुक्त कराना है. साथ ही कहा इस बार अमेठी और रायबरेली में बीजेपी का कमल खिलेगा.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि देश की जनता ने फिर से कमल खिलाने को ठाना है. जनता फिर से मोदी को पीएम बनाना चाहती है. उन्होंने कहा कि सपा-बसपा और कांग्रेस के भ्रष्टाचार से देश को मुक्त कराना है. यही काम चौकीदार के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं.
उन्होंने राहुल गांधी के अमेठी के अलावा केरल की वायनाड सीट से चुनाव लड़ने पर कहा कि इस बार अमेठी और रायबरेली में भी भारतीय जनता पार्टी का कमल खिलने वाला है. इसी डर से राहुल गांधी केरल से चुनाव लड़ने जा रहे हैं.