लखनऊ : यूपी बीजेपी लोकसभा चुनाव में युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए भी पूरी तरह से अपनी रणनीति पर काम करते हुए अभियान तय कर लिए हैं . बीजेपी युवा मोर्चा पहला वोट मोदी को अभियान शुरू करने जा रहा है. इस अभियान के तहत भाजपा वैसे युवाओं को अपने साथ जोड़ेगी जो पहली बार मतदान करेंगे. इस अभियान की शुरुआत प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य करेंगे.
'पहला वोट मोदी को' अभियान से युवाओं को जोड़ेगी बीजेपी, केशव मौर्य करेंगे शुरुआत - yuva morcha
इस अभियान के तहत भाजपा वैसे युवाओं को अपने साथ जोड़ेगी जो पहली बार मतदान करेंगे. इस अभियान की शुरुआत प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य करेंगे.
यूपी बीजेपी का ध्यान युवाओं पर है और यही कारण है कि युवाओं को केंद्रित करते हुए बीजेपी ने एक नया नारा दिया है पहला वोट मोदी को. इस अभियान को चलाने के लिए यूपी बीजेपी ने अपनी पार्टी की युवा इकाई युवा मोर्चा को यह काम सौंपा है इसके तहत कुछ हाई टेक एलइडी रथ बनाए गए हैं जिन्हें आज रवाना करेंगे इन के माध्यम से गांव से लेकर शहर तक बीजेपी अपनी चुनावी तैयारियों को लेकर युवाओं से चर्चा करेगी और पहला वोट मोदी को दिए जाने का संकल्प दिलवाने का भी काम करेगी.
बीजेपी अपने इन रथों के माध्यम से युवाओं को यह बताते हुए नजर आएगी कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने युवाओं के हित में कौन- कौन से बड़े काम किए हैं . साथ ही बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने और मुद्रा लोन जैसे भी काम किए हैं . इसके अलावा काफी संख्या में युवाओं को नौकरी भी इन 5 वर्षों में दी गई है.