लखनऊः विधान परिषद के लिए नवनिर्वाचित भाजपा व सपा के सदस्यों ने विधानभवन के राजर्षि टंडन हॉल में शपथ ग्रहण की. विधान परिषद के सभापति मानवेंद्र सिंह ने भाजपा के नौ व समाजवादी पार्टी के चार सदस्यों को शपथ ग्रहण कराई.
डिप्टी सीएम केशव मौर्य, स्वामी प्रसाद मौर्य समेत इन नेताओं ने ली विधान परिषद सदस्य की शपथ - स्वामी प्रसाद मौर्य
विधान परिषद के लिए नवनिर्वाचित भाजपा व सपा के सदस्यों ने गुरुवार को विधान परिषद की सदस्यता ग्रहण की.
योगी सरकार में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, मंत्री जयेन्द्र प्रताप सिंह, मंत्री जसवंत सैनी,मंत्री दयाशंकर मिश्रा दयालु, मंत्री नरेंद्र कश्यप, मंत्री भूपेंद्र चौधरी, मंत्री मोहम्मद दानिश अंसारी, बनवारी लाल दोहरे, मुकेश शर्मा ने शपथ ग्रहण की. वहीं समाजवादी पार्टी के मुकुल यादव, जास्मीर अंसारी, शाहनवाज खान व स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी शपथ ग्रहण की.
शपथ ग्रहण के बाद इस्तीफा देने वाले राज्यमंत्री दिनेश खटीक के मामले पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सरकार में सब ठीक है, कोई नाराज नहीं है. मंत्री दिनेश खटीक हम सबके साथ हैं और जो अफसर गड़बड़ करेगा उसके खिलाफ सख़्ती करेंगे. डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि मंत्री, अफसर और जनता सबकी सुनी जाएगी. ऑल इज वेल है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप