उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश के पर्यटकों को अपनी संस्कृति और खूबसूरती से लुभा रहा है 'केरल टूरिज्म'

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में केरल टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए राजधानी पहुंचे. केरल टूरिज्म के सूचना अधिकारी वी एम सलीम ने बताया कि उत्तर प्रदेश केरल टूरिज्म का एक बहुत बड़ा बाजार है.

By

Published : Jul 21, 2019, 10:14 AM IST

उत्तर प्रदेश के पर्यटकों को लुभा रहा है केरल टूरिज्म

लखनऊ:अपनी खूबसूरती, पहाड़ों और नदियों से साल के 365 दिन पर्यटन का केंद्र बना केरल, उत्तर प्रदेश के पर्यटकों को अपनी ओर लुभाने के लिए केरल टूरिज्म यूपी में लेकर आ रहे हैं. मानसून के सीजन में अलग-अलग पैकेज देकर केरल टूरिज्म बोर्ड पर्यटकों को केरल की सैर करने का अवसर दे रहा है.

केरल 360 डिग्री का डेस्टिनेशन है
केरल एक 360 डिग्री का डेस्टिनेशन है, जहां आप साल के 365 दिन कभी भी घूमने आ सकते हैं. हालांकि इसका सबसे अच्छा मौसम मानसून का सीजन होता है. यह न केवल घूमने के लिए हाथ से बेहतरीन मौसम होता है बल्कि आयुर्वेद के लिहाज से भी यह अच्छा मौसम कहा जाता है. इसलिए मानसून सीजन को केरल में आयुर्वेद का सीजन भी कहा जाता है.

उत्तर प्रदेश के पर्यटकों को लुभा रहा है केरल टूरिज्म

केरल में आयुर्वेद का खजाना
आयुर्वेद के बारे में सलीम कहते हैं कि मानसून के समय बारिश होने के कारण तापमान में नमी रहती है और इस वजह से आयुर्वेद में दिए गए इलाज और दवाइयां शरीर में अधिक अवशोषित होती हैं, जिससे आयुर्वेद का असर और अधिक देखा जा सकता है और इस वजह से यहां आयुर्वेद का इलाज अच्छा हो जाता है.

केरल में हर तरह का खानपान मौजूद
खाने के लिहाज से सलीम कहते हैं कि अगर नॉर्थ इंडियन पर्यटक केरल टूरिज्म के तहत घूमने आते हैं तो उन्हें यहां पर साउथ इंडियन स्वाद के साथ नॉर्थ इंडियन टेस्ट भी मिल सकता है. इसके साथ ही यहां के विश्व प्रसिद्ध ब्रेकफास्ट अप्पम स्टीव, पुट्टू कडलकरी और खाने का स्वाद भी वह चख सकते हैं.

इन जगहों का ले सकते हैं लुत्फ
केरल में घूमने के लिहाज से अगर देखा जाए तो मुनार, थेकड़ी अल्पी, कोवलम बीच, वायानाड जैसी कई जगह है जहां पर केरल की खूबसूरती का पर्यटक आनंद उठा सकते हैं.

उत्तर प्रदेश केरल टूरिज्म का एक बहुत बड़ा बाजार है और एक बहुत जरूरी मार्केट भी है. केरल में उत्तर प्रदेश से आने वाले पर्यटकों की संख्या काफी अधिक है.आंकड़ों के मुताबिक 2017 में जहां पर्यटकों की संख्या 1.2 लाख थी, वहीं 2018 में यह संख्या बढ़कर 1.45 लाख हो गई. यह 20.5% की बढ़ोतरी दर्शाती है कि केरल टूरिज्म में पर्यटकों की संख्या बढ़ी है और इस वजह से हमने उत्तर प्रदेश में इसे प्रमोट करने का फैसला लिया
-वी एम सलीम, इंफॉर्मेशन ऑफिसर, केरल टूरिज्म

ABOUT THE AUTHOR

...view details