लखनऊ : संगीत नाटक एकेडमी लखनऊ में तीन दिवसीय कौशल लिटरेचर फेस्टिवल का पहली बार आयोजन किया जा रहा है.इस फेस्टिवल को सेलिब्रेटिंग अवध पर रखा गया है. इस फेस्टिवल में देश के माने जाने और नामचीन लेखकों, साहित्यकारों, पत्रकारों, कहानीकारों और कलाकारों का जमावड़ा होगा. फेस्टिवल का शुभारंभ केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान करेंगे. यह महोत्सव लखनऊ की प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए विशेष मंच भी प्रदान करेगा.
महोत्सव के संस्थापक निदेशक अमिताभ सिंह बघेल ने बताया कि महोत्सव 4 से 6 नवंबर को आयोजित होगा. महोत्सव स्थल में तीन भाषाओं हिंदू, उर्दू और अंग्रेजी के साहित्यकार प्रतिभाग करेंगे. इस आयोजन में तीन फेस्टिवल डायरेक्टर शिरकत करेंगे. तीन दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में कला, साहित्य, संस्कृति प्रेमियों प्रेमियों का अद्वितीय रचनात्मकता से लोगों को रूबरू होने का मौका मिलेगा.
कौशल फेस्टिवल के निदेशक शरद बिंदल (Festival director Sharad Bindal) ने बताया कि महोत्सव को 5 सत्र में विभाजित किया गया है. महोत्सव के पहले दिन जैसे 'बिसरा चूल्हा बिसरे स्वाद' पर उर्मिला सिंह मुख्य अतिथि के रूप में रूबरू होंगी. वहीं विद्या शाह व यतीन्द्र मिश्रा बेगम अख्तर और उनकी ग़ज़ल गायिका पर आधारित 'अख्तरी: हमरी अटरिया पर आओ, पर चर्चा करते नजर आएंगे. मनीष तिवारी के साथ रोहित गांधी 'इंडिया इन द चेंजिंग वर्ल्ड' पर टॉक शो करेंगे. साथ ही 'सागा ऑफ भारत: मैजिसियन्स ऑफ माजदा' पर अश्विन सिंघी और शरद बिंदल की वार्ता होगी.