उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

निपुण एसेसमेंट टेस्ट में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की 17.58% छात्राएं ए प्लस डिवीजन में पास - निपुण एसेसमेंट टेस्ट

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में हुए निपुण एसेसमेंट टेस्ट में 17.58% छात्राओं ने परीक्षा 90% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं. निपुण एसेसमेंट टेस्ट की समीक्षा कर छात्राओं को 5 ग्रेड में बांटा गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 29, 2023, 10:28 PM IST

लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद प्रदेश में पहली बार कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय (केजीबीवी) में पढ़ रहीं छात्राओं के शिक्षा की गुणवत्ता को जानने के लिए आधारित निपुण एसेसमेंट टेस्ट (एनएटी) का आयोजन बीते 14 जुलाई को प्रदेश के सभी 75 जिलों में स्थित 746 कस्तूरबा गांधी विद्यालय में आयोजित किया गया था. इस परीक्षा में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की कक्षा 6 से 8 तक की छात्राओं ने हिस्सा लिया था. इस परीक्षा में पूरे प्रदेश से कुल 61598 छात्राओं को शामिल होना था पर 58318 छात्राओं ने यह परीक्षा दी. ए कैटेगरी में जिसमें 90 से 100% अंक पाने वाले छात्राओं की कुल संख्या 10250 है. इस हिसाब से कुल 17.58% छात्राएं ऐसी है जिन्होंने यह परीक्षा 90% से अधिक अंक पाकर सफलता प्राप्त की है. 17. 63% छात्राएं ऐसी रहीं जिन्हें 40% से कम अंक प्राप्त हुए हैं.

निपुण एसेसमेंट टेस्ट में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की 17.58% छात्राएं ए प्लस डिवीजन में पास..



महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने बताया कि कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं की पढ़ाई की गुणवत्ता जांचने के लिए ओएमआर आधारित निपुण परीक्षा का आयोजन किया गया था. इस परीक्षा में कक्षा 6 की छात्राओं का मूल्यांकन हिंदी और अंग्रेजी विषय पर परिभाषित परिणामों पर किया गया जबकि कक्षा 7 और 8 की छात्राओं का मूल्यांकन गणित और विज्ञान की अवधारणाओं के सवालों पर किया गया है. तीनों ही कक्षाओं के लिए निपुण एसेसमेंट टेस्ट ओएमआर आधारित परीक्षा पर लिया गया. जिसके लिए प्रत्येक कक्षा के छात्रों से 20 सवाल पूछे गए थे.

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय.
निपुण एसेसमेंट टेस्ट में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की 17.58% छात्राएं ए प्लस डिवीजन में पास.

महानिदेशक विजय किरण आनंद के अनुसार निपुण एसेसमेंट टेस्ट की समीक्षा कर छात्राओं को 5 ग्रेड में बांटा गया है. ए प्लस ग्रेड में 90 से 100% अंक पाने वाले छात्राओं को रखा गया है. इसमें कक्षा 6 की छात्राओं का संख्या सबसे अधिक है. कक्षा 6 में 5539 छात्राओं ने जहां 90 से 100% अंक प्राप्त किए हैं. वही कक्षा 7 व 1519 छात्राओं व जबकि कक्षा 8 में 3192 छात्रों ने 90 से 100 अंक प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की है. वहीं ए ग्रेड (75 से 89%) में कक्षा 6 की छात्राओं की संख्या 5131 कक्षा 7 की छात्राओं की संख्या 5028 व कक्षा 8 की छात्राओं की संख्या 4801 है. ग्रेड बी (60 से 74%) में कक्षा 6 में 3299 कक्षा 7 में 5339 व कक्षा 8 में 3406 70 छात्राएं इस ग्रेड में हैं. ग्रेड सी (50 से 59%) में कक्षा 6 की छात्राओं की संख्या 1740, कक्षा 7 की छात्राओं की संख्या 2781 व कक्षा 8 की छात्राओं की संख्या 1554 है. ग्रेड डी (40 से 49%) में कक्षा 6 में 1438 कक्षा 7 में 2199 व कक्षा 8 में 953 छात्राएं इस ग्रेड में हैं. जबकी अंतिम ग्रेड ई (0 से 39%) में कक्षा 6 में 3978 कक्षा 7 में 4299 व कक्षा 8 में 2006 छात्राएं इस ग्रेड में हैं.

यह भी पढ़ें : मंच पर ही रो पड़े भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह, राहुल गांधी-अखिलेश यादव पर की तीखी टिप्पणी

ABOUT THE AUTHOR

...view details