उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ : काकोरी पुलिस ने दो वाहन चोरों को किया अरेस्ट - लखनऊ की खबर

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में थाना काकोरी पुलिस ने 2 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों के कब्जे से चोरी के दो मोटरसाइकिल बरामद की गई है.

पुलिस की गिरफ्त में वाहन चोर
पुलिस की गिरफ्त में वाहन चोर

By

Published : Jul 17, 2020, 1:10 AM IST

लखनऊ : राजधानी लखनऊ में थाना काकोरी पुलिस ने 2 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों के कब्जे से चोरी के दो मोटरसाइकिल बरामद की गई है. बदमाशों के खिलाफ थाना काकोरी में मुकदमा दर्ज कराया गया था. पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया.

गिरफ्तार बदमाशों के नाम शादाब उम्र करीब 21 वर्ष पुत्र अकबर अली निवासी हौदा तालाब कस्बा काकोरी और अभियुक्त आमिर उम्र करीब 19 वर्ष पुत्र मोहम्मद रिजवान निवासी किला मैदान कस्बा थाना काकोरी है. दोनों बदमाश आए दिन वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. वहीं पुलिस को भ्रमित करने के लिए चोरी की गई वाहनों का नंबर प्लेट बदलकर इस्तेमाल किया करते थे.

काकोरी थाना प्रभारी प्रमेंद्र सिंह सिंह ने बताया कि बीते दिनों गाड़ी चोर गिरोह की सूचना सामने आ रही थी. इसको लेकर काकोरी पुलिस स्टेशन में मुकदमा भी दर्ज किया गया था. गुरुवार को सूचना के आधार पर इन अभियुक्तों को पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए गिरफ्तार कर लिया है. इन अभियुक्तों के पास से दो मोटरसाइकिल up32 ES 1594 पैशन प्रो और Up32EF4580 स्प्लेंडर बरामद किया गया है. पुछताछ के बाद बदमाशों को जेल भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details