लखनऊः थाना काकोरी क्षेत्र में लंबे समय से वांछित चल रहे 10 हजार के इनामी बदमाश इरफान खान को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. 21 वर्षीय बदमाश काकोरी थाना क्षेत्र के दुबग्गा का रहने वाला है. काकोरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इसे सक्रियता दिखाते हुए गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया.
लखनऊः काकोरी पुलिस ने इनामी गैंगस्टर इरफान को किया गिरफ्तार - दुबग्गा का बदमाश गिरफ्तार
राजधानी लखनऊ के थाना काकोरी क्षेत्र में लंबे समय से वांछित चल रहे 10 हजार के इनामी अभियुक्त इरफान खान को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि इसके ऊपर गंभीर धारारों में कई मुकदमे दर्ज हैं.
राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन क्लीन के तहत अपराधियों की धरपकड़ की जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्त गैंगस्टर के साथ कई गंभीर धाराओं में लंबे समय से वांछित चल रहा था. इसको लेकर डीसीपी रईस अख्तर ने इस अभियुक्त पर 10 हजार का इनाम घोषित किया था.
थाना प्रभारी प्रमेंद्र सिंह ने बताया कि अभियुक्त इरफान खान गैंगस्टर जैसे गंभीर धाराओं में लंबे समय से वांछित चल रहा था. आज काकोरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया और विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया.