उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

न्यायमूर्ति देवेन्द्र कुमार अरोड़ा बने उत्तर प्रदेश भू-सम्पदा अपीलीय अधिकरण के अध्यक्ष - लखनऊ राजभवन

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंगलवार को न्यायमूर्ति देवेन्द्र कुमार अरोड़ा को उत्तर प्रदेश भू-सम्पदा अपीलीय अधिकरण के अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन लखनऊ राजभवन में किया गया.

न्यायमूर्ति देवेन्द्र अरोड़ा बने उत्तर प्रदेश भू-सम्पदा अपीलीय अधिकरण के अध्यक्ष.

By

Published : Sep 3, 2019, 7:48 PM IST

लखनऊः प्रदेश सरकार ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के रिटायर्ड न्यायाधीश न्यायमूर्ति देवेंद्र कुमार अरोड़ा को रेरा अपीलीय अधिकरण का चेयरमैन नियुक्त किया है. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंगलवार को राजभवन में न्यायमूर्ति देवेन्द्र कुमार अरोड़ा को शपथ दिलायी.

इसे भी पढ़ेंः-लखनऊ: प्रियंका को मिल सकती है समूचे यूपी की कमान!
न्यायमूर्ति देवेन्द्र कुमार अरोड़ा लखनऊ विश्वविद्यालय के विधि के छात्र रहे हैं. उन्होंने वर्ष 1983 में अधिवक्ता के रूप में इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खण्डपीठ में प्रैक्टिस प्रारम्भ की थी. अरोड़ा उत्तर प्रदेश राज्य के स्थायी अधिवक्ता एवं अपर महाधिवक्ता भी रह चुके हैं. 2009 में अरोड़ा ने उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश तथा 2010 में स्थायी न्यायाधीश के रूप में शपथ ली थी. न्यायमूर्ति देवेन्द्र अरोड़ा जून 2019 में उच्च न्यायालय इलाहाबाद, खण्डपीठ लखनऊ से सेवानिवृत्त हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details