उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा का सिलेबस बदला, यूपी और कंप्यूटर से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे - उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission) की कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा का सिलेबस बदल गया है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग अब इसमें यूपी और कंप्यूटर से जुड़े सवाल पूछेगा.

Etv Bharat
Upsssc Junior assistant recruitment exam syllabus changed कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा का सिलेबस बदला कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग कनिष्ठ सहायक भर्ती प्रक्रिया

By

Published : Jun 6, 2023, 7:52 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission) की ओर से निकाले गए कनिष्ठ सहायक भर्ती प्रक्रिया के 1262 पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन होना है. आयोग ने लिखित परीक्षा से पहले इस परीक्षा के सिलेबस (Junior assistant recruitment exam syllabus changed) में बड़ा बदलाव कर दिया है. आयोग की ओर से जारी सूचना के अनुसार आप सभी 100 अंक के लिए लिखित परीक्षा होगी, पहले 65 अंक की परीक्षा और 35 अंक की शैक्षिक योग्यता के आधार पर अंक मिलने थे.

कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा में यूपी और कंप्यूटर से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे

संशोधित परीक्षा के सिलेबस में भर्ती के लिए कंप्यूटर के साथ ही यूपी के बारे में सामान्य जानकारी से जुड़े सवाल सिलेबस में जोड़े गए हैं. आयोग के परीक्षा नियंत्रक विधान जयसवाल ने सोमवार को संशोधित परीक्षा योजना की सूचना जारी कर दी. ज्ञात हो कि पहले शैक्षिक योग्यता के 35 अंक रखे जाने पर कुछ अभ्यर्थियों ने आपत्ति जताई थी. जिस पर आयोग ने इस को आधार बनाकर संशोधित प्रस्ताव शासन को भेजा था. जिसे मंजूरी मिल गई है, आयोग ने इसी के आधार पर संशोधित परीक्षा योजना जारी किया है.

कनिष्ठ सहायक के 1262 पदों के लिए लिखित परीक्षा होनी है

हिंदी परिज्ञान एवं लेखन योग्यता 30 सवाल 30 अंक, सामान्य बुद्धि परीक्षण 15 सवाल 15 अंक, सामान्य जानकारी के 20 सवाल 20 अंक, कंप्यूटर एवं सूचना प्रौद्योगिकी की अवधारणाओ और इस क्षेत्र में समसामयिक प्रौद्योगिक विकास एवं नवाचार का ज्ञान से जुड़े 15 सवाल 15 अंक के पूछे जाएंगे. इसके अलावा उत्तर प्रदेश राज्य से संबंधित सामान्य जानकारी के 20 सवाल 20 अंक के होंगे परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय निर्धारित किया गया है गलत सवाल पर पूर्व की तरह नेगेटिव मार्किंग होगी.

अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए आयोग की वेबसाइट http:/upsssc.gov.in इससे संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. आयोग ने इससे पहले भर्ती के लिए आवेदन मांगते समय जारी परीक्षा पाठ्यक्रम में हिंदी परिज्ञान एवं लेखन योग्यता 60 सवाल 30 अंक, सामान्य बुद्धि परीक्षण 30 सवाल 15 अंक, सामान्य जानकारी 40 सवाल 20 अंक और कुल 130 सवाल 65 अंक के शेष 35 अंक शैक्षिक योग्यता से मिले अंकों के आधार पर दिए जाने थे जिसे अब बदल दिया गया है.

ये भी पढ़ें- बरेली में ब्यूटी पार्लर संचालिका के साथ लव जिहाद, आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details