लखनऊ:बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्वाचन की प्रक्रिया 20 जनवरी को पूरी होनी है. राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन की औपचारिक प्रक्रिया में उत्तर प्रदेश के 72 राष्ट्रीय परिषद के घोषित सदस्य शामिल होंगे. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र सिंह के निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब बीजेपी के संगठनात्मक चुनाव के अंतर्गत राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन का काम होना है.
भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक चुनाव के अंतर्गत राज्यों के चुनाव होने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी होती है. बीजेपी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पार्टी नेतृत्व में राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का फैसला किया और यह चुनाव के अंतर्गत प्रक्रिया पूरी होनी है.
पार्टी के केंद्रीय चुनाव अधिकारी राधा मोहन सिंह की तरफ से निर्वाचन की तारीख 20 जनवरी निर्धारित की गई. राष्ट्रीय परिषद के घोषित सदस्य राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे और राष्ट्रीय अध्यक्ष का निर्वाचन हो सकेगा.