लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को लखनऊ में आयोजित जनसभा में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि भ्रष्टाचार का इत्र जितना भी लगा लो अखिलेश बाबू, बदबू खुशबू में नहीं बदलेगी.
समाजवादी पार्टी की पूर्ववर्ती सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि वह सरकार कब्जे की सरकार थी और उन्होंने कब्जा शब्द के एक-एक वर्ण को अलग-अलग परिभाषित भी किया. उन्होंने कांग्रेस के लड़की हूं, लड़ सकती हूं नारे पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि 70 साल से भारत की लड़कियां शौचालय से दूर थीं, तब कांग्रेस की सरकार क्या कर रही थी.
अवध क्षेत्र की जन विश्वास यात्रा के समापन के मौके पर काकोरी के आवास विकास ग्राउंड पर आयोजित जनसभा में वह बोले कि मैं काकोरी एक्शन के शहीदों को याद करता हूं. मैं यहां जनविश्वास यात्रा में आपने जो विश्वास दिखाया है, उसको समझाने आया हूं.
किसी राजनैतिक दल में यह हिम्मत नहीं है जो जनता के बीच जनविश्वास की यात्रा निकाल सके. यह ताकत केवल भाजपा में है. हम कहते हैं कि फर्क साफ है, एक ओर अखिलेश का कुशासन था. आज योगी जी का सुशासन है. पहले आतंक था, अब सुरक्षा है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार का इत्र जितना भी लगा लो, बदबू खशबू में नहीं बदल सकती है.
नड्डा ने कहा कि सपा को लोग जानते हैं, वह कब्जे वाली पार्टी है. खनन की वजह से उनका पूर्व मंत्री जेल में है. गोमती रिवर फ्रंट में 1600 करोड़ का घोटाला हुआ था. आतंकवाद के 15 केस वापस लिए गए थे मगर कोर्ट ने केस को विड्रॉ करने से मना कर दिया था.
चार को सजा-ए-मौत और बाकी को उम्रकैद हुई थी. नड्डा ने योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि माफिया आज व्हीलचेयर पर है. अस्पताल में है, जेल में हैं या फिर तड़ीपार होकर यूपी के बाहर है. राम मंदिर और अनुच्छेद 370 के फैसलों ने सरकार की प्रतिबद्धता को स्थापित किया है.
उन्होंने कहा कि गन्ने का अधिकांश भुगतान किया जा चुका है. दूसरी सरकारों में यह भुगतान फंसा हुआ था. काम करने और बातें करने वाले में फर्क होता है.