उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में संगठन मजबूत करने और 2019 में सपा-बसपा की जोड़ी तोड़ने में सफल रहे जेपी नड्डा - जेपी नड्डा

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा निर्वाचित हुए है. इससे पहले वह बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री के साथ-साथ यूपी के प्रभारी भी थे. जेपी नड्डा ने बीजेपी के तमाम संगठन के बड़े अभियान चलाएं और कार्यक्रम भी किए.

etv bharat
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित हुए जेपी नड्डा

By

Published : Jan 21, 2020, 4:56 AM IST

लखनऊ:भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का उत्तर प्रदेश से खासा नाता और लगाव रहा है. वह 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री के साथ-साथ यूपी के प्रभारी भी थे. उनके नेतृत्व में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव लड़ा और ऐतिहासिक सफलता हासिल की. इस चुनाव में 62 सीट भाजपा को मिलीं थीं.

मामले की जानकारी देते हुए संवाददाता

जेपी नड्डा ने सपा, बसपा की तोड़ी थी जोड़ी
समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की जोड़ी को तोड़ने में सफल रहे जेपी नड्डा और उनके साथ प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल के नेतृत्व में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की. जेपी नड्डा के नेतृत्व और मार्गदर्शन में भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में तमाम संगठन के बड़े अभियान चलाएं और कार्यक्रम भी किए.

बीजेपी को गति देने का काम करते हैं जेपी नड्डा
2019 के लोकसभा चुनाव से पहले ही पार्टी ने जेपी नड्डा को यूपी का प्रभारी बनाया था और जेपी नड्डा जब उत्तर प्रदेश आए तो भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक दृष्टि से सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों में रैलियां कीं. जेपी नड्डा संगठन के कामकाज को आगे बढ़ाने में लगे रहे. बीजेपी के संगठन अभियान के अंतर्गत वह लगातार यूपी आते रहे.

उन्होंने बूथ स्तर तक लोगों को पार्टी से जोड़ने के अभियान को चलाया और लोगों को पार्टी से जोड़ा. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में तमाम अन्य तरह के संगठन के अभियान के कामों को गति देने का काम करते रहे.

2022 में यूपी का चुनाव होगा चुनौतीपूर्ण
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए गए जेपी नड्डा उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीजेपी के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल के साथ मिलकर संगठन के काम को आगे बढ़ाने का काम करते रहे हैं.

अब जब वह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं तो 2022 में होने वाले यूपी के चुनाव में भी उन्हें और मेहनत करके जीत को बरकरार रखने की चुनौती होगी.

यूपी का प्रभारी बनाकर भेजा गया था, बन गए राष्ट्रीय अध्यक्ष
जेपी नड्डा भारतीय जनता पार्टी के यूपी के प्रभारी बनाकर उत्तर प्रदेश भेजे गए थे. तब उन्होंने सभी छह क्षेत्रों में बड़ी रैलियां करके संगठन को गति देने का काम किया और केंद्र सरकार की जो योजनाएं हैं उन्हें जन-जन तक पहुंचाने और लोगों को बीजेपी से जोड़ने के लिए बहुत अभियान चलाए.

अब जब वह राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए गए हैं तो स्वाभाविक रूप से उनकी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश के प्रति और बड़ी होगी. यूपी में 2022 में विधानसभा के चुनाव होने हैं. ऐसे में जेपी नड्डा के लिए यूपी के चुनाव जीतने के लिए और संगठन के कामकाज को आगे बढ़ाने के लिए और काम करना होगा.

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने पर हम सबकी तरफ से उन्हें ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं. वह संगठन कौशल के मर्मज्ञ है और एक कार्यकर्ता के बीच उनकी लोकप्रियता है. भारतीय जनता पार्टी के लाखों कार्यकर्ता उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने पर खुशी जता रहे हैं. कार्यकर्ता उत्साहित हैं उनके नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी और बेहतर काम करेगी. ऐसी हम सब की शुभकामनाएं हैं.
रामनरेश अग्निहोत्री, मंत्री, यूपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details