लखनऊ:राजधानी के बाजार खाला कोतवाली का देर रात ज्वाइंट कमिश्नर लॉ एंड आर्डर नवीन अरोड़ा ने निरीक्षण किया. अचानक कोतवाली पहुंचे ज्वाइंट कमिश्नर को देख पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया. वहीं ज्वाइंट कमिश्नर ने थाने पर महिला व बाल अपराध से संबंधित रोकथाम को लेकर जानकारी हासिल की.
ज्वाइंट कमिश्नर ने कोतवाली बाजार खाला का आकस्मिक रात्रि निरीक्षण कर जीडी/WL/ NCR/Flysheet / हिस्ट्रीशीट/NBW/ BW आदि रजिस्टर्स का अवलोकन कर कार्यालय, हवालात, आवासीय परिसर का भ्रमण किया. महिला हेल्प डेस्क पर मौजूद फरियादी की समस्या सुनकर अविलंब निस्तारण कराया. साथ ही उन्होंने मिशन शक्ति, महिला उत्पीड़न से संबंधित मामलों में थाने में स्थापित की गई महिला हेल्प डेस्क से संबंधित मामलों पर जानकारी हासिल कर उस पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
अचानक बाजार खाला कोतवाली पहुंचे ज्वाइंट कमिश्नर को देख पुलिसकर्मियों में मचा हड़कंप
राजधानी लखनऊ में रविवार देर रात ज्वाइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा बाजार खाला कोतवाली पहुंचे. यहां अचानक उन्हें देखकर पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया. ज्वाइंट कमिश्नर ने इस दौरान महिला अपराध से संबंधित जानकारियां हासिल की और इस पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
ज्वॉइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा.
ज्वाइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा ने इस निरीक्षण के दौरान महिला अपराध से संबंधित जानकारियां हासिल की. वहीं महिला हेल्प डेस्क पर किस तरह से करवाई होती है या कोई महिला आती है तो उससे किस तरह से वार्तालाप होती है, उसके बारे में भी जानकारी हासिल की. इस दौरान उन्होंने अपराध रजिस्टर का भी जायजा लिया. साथ ही पीड़ित की तहरीर पर त्वरित कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए.