उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में अलविदा जुमा और ईद को लेकर हुई मीटिंग - joint commissioner held meeting with firangi mehali in lucknow

यूपी के लखनऊ में अलविदा जुमा और ईद को लेकर एक मीटिंग हुई. मीटिंग लखनऊ ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली और ज्वॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस नवीन अरोड़ा ने की.

लखनऊ समाचार.
ईद को लेकर हुई बैठक.

By

Published : May 20, 2020, 10:52 PM IST

लखनऊ:अलविदा जुमा और ईद के मद्देनजर लखनऊ ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली और ज्वॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस नवीन अरोड़ा ने एक मीटिंग की. मीटिंग इस्लामिक सेंटर ऑफ इण्डिया में हुई.

ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद ने कहा कि रमजान का आखिरी जुमा और ईद के दिन मुसलमान नमाजों और इबादतों का एहतिमाम करते हैं इसलिए गत वर्षों की तरह इस साल भी मस्जिदों के आस-पास और मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में सफाई, अमन व सलामती के विशेष इंतजाम किये जायें. उन्होंने कहा कि इस्लामिक सेन्टर की ओर से अलविदा और ईद उल फितर के सिलसिले में एडवाइजरी जारी की गयी है.

मुसलमानों से अपील की गयी है कि कोरोना वायरस को और अधिक फैलने से रोकने के लिए अन्तर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य संगठन के उपायों और लॉकडाउन का पालन किया जाये. सोशल डिस्टेंसिंग कायम रखने की हिदायतों पर पूरी तरह अमल किया जाये. मौलाना ने कहा कि जुमा ओर ईद की नमाज मस्जिद में वही पांच लोग अदा करें, जो पहले से वहां पढ़ रहे हैं.

घर में रहकर मनाये ईद

मौलाना ने कहा कि अच्छे इंतजाम के लिये कमिश्नर ऑफ पुलिस सुजीत पाण्डे, डीएम अभिषेक प्रकाश और म्यूनिस्पल कमिश्नर इंद्रमणि त्रिपाठी से बातचीत हो चुकी है. इस अवसर पर ज्वॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस नवीन अरोड़ा ने मौलाना फिरंगी महली को उनकी मांगों पर अमल कराने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि अलविदा और ईद की बहुत अहमियत है. हम पूरी कोशिश करेंगे कि हमेशा की तरह इस साल भी अच्छे इंतजाम के साथ खुशी के माहौल में यह त्योहार हो. सभी को लॉकडाउन के कानून पर पूरी तरह अमल करते हुये अपने घरों में रहकर ही ईद मनानी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details