उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

25 जिलों में बनाए जाएंगे जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर - 25 जिलों में पंचायत रिसोर्स सेंटर

राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत 15 मंडलों के 25 जिलों में जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर (डीपीआरसी) बनाए जाएंगे. यह सेंटर पंचायतीराज प्रशिक्षण संस्थान लोहिया भवन अलीगंज लखनऊ की विस्तारित इकाई के रूप में कार्य करेंगे.

राजभवन लखनऊ
राजभवन लखनऊ

By

Published : Jan 12, 2021, 10:59 PM IST

लखनऊः राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत 15 मंडलों के 25 जिलों में जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर (डीपीआरसी) बनाए जाएंगे. इन जिलों में हाथरस, फिरोजाबाद, चित्रकूट, एटा, महोबा, सम्भल, अमरोहा, मेरठ, हापुड, शामली, चन्दौली, भदौही, सोनभद्र, कानपुर देहात, फर्रुखाबाद, कौशाम्बी, अम्बेडकर नगर, अमेठी, बलरामपुर, श्रावस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, संतकबीर नगर, सिद्वार्थनगर एवं आजमगंढ में जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर संचालित करने की योजना है.

पंचायती राज विभाग ने जारी किए निर्देश
पंचायतीराज विभाग द्वारा इस सम्बंध में निर्देश जारी किए हैं. जारी निर्देश के अनुसार पंचायतों के समेकित विकास में प्रशिक्षण एवं क्षमता की अहम भूमिका के दृष्टिगत मंंडल के अन्तर्गत जनपदों में मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में मंडलीय प्रशिक्षण और क्रियान्वयन समिति का गठन किया गया है. इसमें मंडलायुक्त समिति के अध्यक्ष, मंडलीय संयुक्त विकास आयुक्त, जिलाधिकारी सम्बधित जनपद, मण्डल के सभी जनपदों के जिला पंचायत राज अधिकारी, आरआईआरडी, डीआईआरई अथवा अन्य किसी प्रतिष्ठित प्रशिक्षण संस्थान के सदस्य और मंडलीय उप निदेशक पंचायत सम्बधित मण्डल के सदस्य सचिव होगें.

मंडलीय उप निदेशक कराएंगे प्रशिक्षण
25 जनपदों में डीपीआरसी का संचालन जनपद के सम्बधित मंडलीय उप निदेशक पंचायत के माध्यम से मंडलीय प्रशिक्षण एवं कियान्वयन समिति द्वारा किया जायेगा. यह सेंटर पंचायतीराज प्रशिक्षण संस्थान (प्रिट) लोहिया भवन अलीगंज लखनऊ की विस्तारित इकाई के रूप में कार्य करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details