उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः दो पालियों में संपन्न हुई JEE एडवांस परीक्षा

IIT संस्थानों में दाखिले के लिए होने वाली JEE एडवांस परीक्षा रविवार को दो पालियों में संपन्न हो गई. परीक्षा देकर निकले छात्रों ने बताया कि अधिकतर सवाल फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ से पूछे गए थे. इसमें से फिजिक्स और मैथ के सवाल काफी कठिन थे.

etv bharat
जेईई परीक्षा

By

Published : Sep 27, 2020, 9:16 PM IST

लखनऊः देशभर के आईआईटी संस्थानों में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली जॉइंट एंट्रेंस टेस्ट (JEE) रविवार को दो पालियों में संपन्न हो गई. जिले के सीतापुर रोड स्थित स्टार ऑनलाइन सॉल्यूशन आरजेएस कॉम्लेक्स से परीक्षा देकर निकल रहे छात्र अमित और ऋषि ने बताया कि फिजिक्स, मैथ के सवाल काफी कठिन थे. छात्रों ने बताया कि यह परीक्षा दो पालियों में सीबीटी आधारित हुई. पहला प्रश्नपत्र 198 अंकों और 3 घंटे का था. इसमें 54 सवाल थे. वहीं अधिकतर सवाल फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ से पूछे गए थे.

जेईई परीक्षा को कोविड प्रोटोकाल के तहत सम्पन्न कराया गया. परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों को पहले ही गाइडलाइन जारी कर दी गई थी. इसलिए सभी अभ्यर्थी दो घंटे पहले ही परीक्षा केंद्र पहुंच गए थे. वहीं परीक्षा केंद्र में कोविड को लेकर पूरी व्यवस्था की गई थी. सभी परीक्षार्थियों को मास्क लगाना अनिवार्य था और परीक्षा केंद्रों में भी सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया था. नकल न हो सके, इसके लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी भी लगाए गए थे.

जेईई परीक्षा के लिए राजधानी में करीब 4557 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, जिसमें से करीब 4500 परीक्षार्थी शामिल हुए. परीक्षा के लिए राजधानी में कुल 24 केंद्र बनाए गए थे. यह परीक्षा दो पालियों में सुबह 9 से दोपहर 12 बजे और दोपहर 2:30 से शाम को 5:30 बजे के बीच संपन्न कराई गई. जेईई परीक्षा का परिणाम 5 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा. इसके अलावा अभ्यर्थियों को देशभर के आईआईटी संस्थानों की 11000 सीटों पर 6 नवंबर से 9 नवंबर के बीच शीटें आवंटित होना शुरू हो जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details