उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जनरथ बस के यात्री ने हाई पावर कमेटी की रिपोर्ट पर खड़े किए सवाल, कहा- नहीं आई थी ड्राइवर को झपकी - जनरथ बस के यात्री ने हाई पावर कमेटी की रिपोर्ट पर खड़े किए सवाल

जनरथ बस में सफर कर रहे यात्री ने हाई पावर कमेटी की रिपोर्ट पर सवाल खड़े किए हैं. उसका कहना है कि ड्राइवर को झपकी नहीं आई थी, उस दुर्घटना के वक्त मैं जाग रहा था.

यात्री गौरव सिंह ने रिपोर्ट पर खड़े किए सवाल.

By

Published : Jul 15, 2019, 6:30 PM IST

लखनऊ: यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुई दुर्घटना की हाई पावर कमेटी ने सरकार को जो जांच रिपोर्ट सौंपी थी. उस पर बस में यात्रा कर रहे यात्री ने सवाल खड़े किए हैं. यात्री गौरव सिंह का साफ कहना है कि मृतक चालक को झपकी आई दिखाकर अधिकारियों ने गलत जांच रिपोर्ट बनाकर सरकार को गुमराह किया है. यात्री का कहना है कि दुर्घटना के समय वह उसी बस में यात्रा कर रहा था. चालक को कोई झपकी आई ही नहीं थी बल्कि ओवर स्पीडिंग के चलते बस अनियंत्रित हुई थी, जिससे दुर्घटना हुई है.

यात्री गौरव सिंह ने रिपोर्ट पर खड़े किए सवाल.
यात्री गौरव सिंह ने रिपोर्ट पर खड़े किए सवाल
  • यमुना एक्सप्रेस वे पर दुर्घटनाग्रस्त हुई जनरथ बस में 29 यात्रियों की जान चली गई थी.
  • इस पर एक हाई पावर कमेटी गठित की गई थी.
  • कमेटी के सदस्य आगरा कमिश्नर, आईजी और ट्रांसपोर्ट कमिश्नर थे.
  • 24 घंटे में इस हाई पावर कमेटी ने मुख्यमंत्री को रिपोर्ट सौंपी थी.
  • दुर्घटना का कारण ड्राइवर को झपकी आना बताया गया था.
  • यात्री गौरव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि जो जनरथ बस दुर्घटनाग्रस्त हुई थी, उसमें मैं सवार था.
  • जिस वक्त दुर्घटना हुई उस वक्त मैं जाग रहा था, ड्राइवर को कोई झपकी नहीं आई थी.
  • उस वक्त बस की स्पीड 100 किमी. प्रति घंटा से कम थी.
  • यात्री ने कहा, रिपोर्ट सही नहीं है.
  • ड्राइवर रास्ते से अंजान था, यात्रियों ने उसको आगे का रास्ता बताया.

अब सवाल ये उठता है कि जब उस बस में जो यात्री सवार का था वही यह कह रहा है कि ड्राइवर को झपकी नहीं आई थी तो भला परिवहन मंत्री का यह कहना कि ड्राइवर की झपकी से ही दुर्घटना हुई थी. भला उनके पास इसके कौन से साक्ष्य हैं या जांच कमेटी के पास भी क्या प्रूफ है कि ड्राइवर की झपकी से ही इतनी बड़ी दुर्घटना हुई थी, यह अपने आप में बड़ा सवाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details