अब गाजियाबाद के कौशांबी बस अड्डे से अयोध्या तक एसी बस से कीजिए सफर
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने गाजियाबाद के कौशांबी बस अड्डे से सीतापुर के रास्ते लखनऊ के कैसरबाग बस स्टैंड बीच चलने वाली जनरथ बस सेवा का विस्तार दिया है. अब से बस अयोध्या जक जाएगी. इस बस सेवा के विस्तार से यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने रोडवेज ने यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए बस के संचालन में विस्तार किया है. कौशांबी बस स्टेशन से चलकर सीतापुर के रास्ते कैसरबाग बस अड्डे तक आने वाली एसी जनरथ बस का विस्तार किया गया है. बसों के रूट और नई समय सारणी का किराया भी तय कर दिया गया है. टू बाई टू सीट वाली एसी जनरथ बस तत्काल प्रभाव से कौशांबी से अयोध्या तक यात्रियों को अब सफर कराएगी.
12:00 बजे पहुंचेगी अयोध्या
साहिबाबाद डिपो के एआरएम बीपी अग्रवाल ने बताया कि यह बस कौशांबी बस अड्डे से रोजाना रात 9:00 बजे चलकर सुबह 7:00 बजे सीतापुर पहुंचेगी. इसके बाद 9:00 बजे कैसरबाग बस अड्डे होते हुए दोपहर 12:00 बजे अयोध्या पहुंचेगी. वापसी में अयोध्या बस डिपो से शाम 6:30 बजे रवाना होकर रात 9:00 बजे कैसरबाग, रात 11:30 बजे सीतापुर और सुबह 9:00 बजे कौशांबी बस अड्डे पहुंचेंगी. गाजियाबाद क्षेत्र के आरएम एके सिंह ने बताया कि तीर्थ सर्किट क्षेत्र के अंतर्गत जनरथ बस को विस्तार दिया गया है. जिससे यात्रियों को काफी सुविधा मिल सकेगी.
जानिए कितना होगा किराया
यात्रियों को कौशांबी बस डिपो से अयोध्या तक का किराया 1,151 रुपए, कौशांबी से कैसरबाग 917 रुपये और कैसरबाग से अयोध्या किराया 245 रुपये देना पड़ेगा. इस बस में एडवांस में सीटों की बुकिंग परिवहन निगम की वेबसाइट पर ऑनलाइन शुरू कर दी गई है.