लखनऊ:कांग्रेस के साथ यूपी का बस विवाद अभी सुलझा भी नहीं है और जम्मू-कश्मीर सरकार के साथ बस का नया विवाद शुरू हो गया. लखनऊ में पढ़ रहे जम्मू के छात्रों को उनके घर वापस भेजने के लिए यूपी सरकार ने 2 बसें लगाई थीं, लेकिन जम्मू सरकार ने यूपी का फेवर लेने से इनकार कर दिया है.
कांग्रेस के बाद अब सामने आया यूपी सरकार का जम्मू-कश्मीर बस विवाद
13:21 May 19
उत्तर प्रदेश सरकार और कांग्रेस के बीच प्रवासी मजदूरों के लिए बसों का मुद्दा इस कदर गरमाया कि इस गर्माहट का असर जम्मू-कश्मीर तक पहुंच गया. अब जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने यूपी की बसों को प्रदेश में आने से मना कर दिया है.
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने उत्तर प्रदेश में रह रहे छात्रों को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बस के बजाय जम्मू-कश्मीर से ही बस भेजकर छात्रों और अन्य लोगों को बुलाने का फैसला लिया है. वहां के प्रशासन ने उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस सेवा लेने से इनकार कर दिया है. जम्मू-कश्मीर प्रशासन के इस फैसले के बाद अब बुधवार को छात्रों और अन्य लोगों को लेकर लखनऊ से जम्मू-कश्मीर रवाना होने वाली बस स्थगित कर दी गई.
बुधवार को कश्मीर जाने वाली थी बस
चारबाग रेलवे स्टेशन के सामने से बुधवार सुबह 10 बजे के करीब 38 से 40 लोगों को लेकर जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना होने वाली उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बस अब जम्मू-कश्मीर नहीं जाएगी. इसकी वजह है जम्मू-कश्मीर प्रशासन की तरफ से मंगलवार देर शाम जिला प्रशासन के अधिकारियों को मना कर देना. कश्मीर प्रशासन की तरफ से लखनऊ जिला प्रशासन को जानकारी दी गई है कि अब यूपी रोडवेज के बजाय जम्मू-कश्मीर प्रशासन अपनी बस स्वयं लखनऊ भेजेगा.
जम्मू से यूपी आएंगी बसें
पत्र में लिखा गया है कि लखनऊ से प्रदेश के लोगों को जम्मू-कश्मीर अपनी बसों से बुलाया जाएगा. बता दें कि सोमवार रात को ही उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की तीन बसों से जम्मू-कश्मीर के लिए लगभग 72 लोगों को रवाना किया गया था, लेकिन मंगलवार को जब कांग्रेस और प्रदेश सरकार का बसों को लेकर मुद्दा गरमाया तो उसी गर्माहट में जम्मू-कश्मीर ने उत्तर प्रदेश की बस सेवा लेने से इनकार कर दिया.
इस समय यूपी में प्रवासी मजदूरों को भेजने के लिए बस का जो मुद्दा चल रहा है, उससे यूपी और जम्मू कश्मीर की बस को भी जोड़कर देखा जा रहा है. 'ईटीवी भारत' से फोन पर एडीएम वैभव मिश्रा ने बताया कि फिलहाल अब यूपी से बस नहीं जाएगी, बल्कि जम्मू-कश्मीर की बस यहां आएगी. अभी जम्मू कश्मीर में सूची तैयार की जा रही है कि वह अपनी बस कब भेज रहे हैं और कब यह बस लखनऊ पहुंचेगी.