लखनऊ :विधान परिषद में नेता सदन और राज्य के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) ने शुक्रवार (27 मई) को यह जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार यूपीएससी और यूपीएसएसएससी में 20 फीसदी आरक्षण देकर महिलाओं की संख्या को सरकारी नौकरी में दोगुना करने का काम करने जा रही है. इसके लिए तेजी से काम किया जा रहा है. स्वतंत्र देव सिंह के इस घोषणा के बाद भी यूपी सरकार पर सवाल उठाने वाले कांग्रेस नेता दीपक सिंह संतुष्ट नहीं हुए.
विधान परिषद के प्रश्नकाल में कांग्रेस नेता दीपक सिंह ने सवाल पूछा था कि क्या मुख्यमंत्री बताएंगे कि प्रदेश की यूपीपीएससी में महिलाओं की कुल कितनी संख्या है? क्या भविष्य में नौकरियों में महिलाओं की संख्या को दोगुना किया जाएगा? यदि हां तो इसकी भर्ती की कोई तिथि निर्धारित है क्या? चूंकि सवाल मुख्यमंत्री से पूछा गया था लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में जवाब नेता सदन स्वतंत्र देव सिंह ने दिया.