बाराबंकी:जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह गोण्डा जाते समय रामनगर के PWD गेस्ट हाउस में रुके. यहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि किसानों के लिए अगर किसी सरकार ने सबसे ज्यादा काम किया है तो वह बीजेपी सरकार ने किया है. चाहे वह नहरों में पानी, नहरों की सफाई, यूरिया की समस्या और नीम युक्त यूरिया किसानों को प्रदेश सरकार ने उपलब्ध कराई है.
मीडिया से बातचीत करते जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह. जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के लिए कई लाभकारी योजनाएं शुरू की हैं. फसल बीमा योजना, किसान सम्मान निधि व अन्य योजनाएं किसानों के लिए लाई गईं, जिससे किसानों को लाभ भी मिल रहा है. उन्होंने कहा कि किसान हमारे भगवान हैं. हम सब दिन-रात उनके लिए ही मेहनत करते हैं. मैं खुद रात-दिन दौड़ता हूं और किसानों की भलाई के लिए काम कर रहा हूं.
जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा कि नहरों में पानी आएगा तो किसानों की फसल समय पर तैयार होगी. इसलिए लगातार नहरों में पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे किसान अपनी फसल की सिंचाई कर सकें. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अभी तक खाद की कोई समस्या नहीं हो रही है. किसानों को 'किसान सम्मान निधि' मिल रही है. यही नहीं किसानों को 'फसल बीमा योजना' का लाभ भी मिल रहा है. केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों के लिए ही कार्य कर रही है.
पत्रकारों ने जब जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह से पूछा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि जो किसान कानून है, वह किसानों के लिये डेथ वारंट है. इस पर मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा कि मैं विपक्ष की इन बातों का जवाब नहीं देना चाहता हूं, लेकिन किसान जानता है कि भाजपा किसानों के हित के लिए कार्य कर रही है. किसानों को पहले फसल नष्ट होने के बाद 50 प्रतिशत 'फसल बीमा योजना' का लाभ मिलता था, लेकिन अब 35% पर ही किसानों को मुआवजा का लाभ मिल रहा है.
जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा कि किसान सब जानता है कि आजादी से लेकर अभी तक किसकी सरकार किसानों के लिए काम कर रही है. किसानों के लिए पहले कोई निधि नहीं थी. पहली बार पीएम नरेंद्र मोदी ने 'किसान सम्मान निधि' किसानों को दी. यही नहीं प्रदेश में योगी सरकार ने 84 लाख किसानों का कर्जा माफ किया. उन्होंने कहा कि किसानों को सबसे ज्यादा अगर सुविधा किसी सरकार ने दी तो वह भाजपा की ही सरकार ने दिया है. विपक्ष के पास कोई मुद्दा ही नहीं है. सरकार पर विपक्ष के लोग इसी तरह आरोप लगाते हैं.