लखनऊः स्वामी विवेकानंद की 157वीं जयंती के मौके पर राजधानी में 23वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव की शुरुआत हुई. रविवार सुबह सीएम योगी ने इस उत्सव का शुभारंभ किया. वहीं केंद्रीय खेल मंत्री स्वतंत्र प्रभार किरेन रिजिजू ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. इस मौके पर प्रदेश के कई मंत्री मौजूद रहे. इस दौरान आगरा से आई प्रतिभागी इशिका बंसल को विवेकानंद यूथ अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया.
15 साल की उम्र में इशिका ने लिख दीं दो किताबें, विवेकानंद यूथ अवार्ड के लिए नॉमिनेट
उत्तर प्रदेश की राजधानी में रविवार को सीएम योगी ने 23वें युवा महोत्सव की शुरुआत की. इस दौरान तमाम प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इसमें आगरा से आई इशिका को विवेकानंद यूथ अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है.
युवा महोत्सव में आगरा की इशिका बंसल का हुआ नॉमिनेशन.
विवेकानंद यूथ अवार्ड के लिए नॉमिनेट
इशिका ने बताया कि उसे विवेकानंद यूथ अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है. वह युवाओं पर ज्यादा काम करना चाहती है. उनका सारा ध्यान ग्लोबल वार्मिंग, सेव चाइल्ड, सेव ट्री और सेव वॉटर पर है. इन्हीं मुद्दों को लेकर वह आगे भी किताबें लिखती रहेंगी.
इसे भी पढ़ें- 23वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव पर बोले किरेन रिजीजू, इस तरह के महोत्सव से देश-प्रदेश का होगा विकास