उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ISC और ICSE के पहले सेमेस्टर के नतीजे जारी, जानिए कैसा रहा लखनऊ के होनहारों का प्रदर्शन - लखनऊ न्यूज टुडे

सीआईएससीई (CISCE) ने आईएससी (ISC) व आईसीएसई (ICSE) की पहली सेमेस्टर की परीक्षाओं का परिणाम (ICSE Semester 1 Result) जारी कर दिए गए हैं. इस परीक्षा में लखनऊ के लगभग 125 स्कूलों (lucknow icse schools) के दस हजार से ज्यादा विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था.

etv bharat
छात्राएं

By

Published : Feb 7, 2022, 5:06 PM IST

लखनऊः काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने आईएससी (ISC) व आईसीएसई (ICSE) की पहली सेमेस्टर परीक्षाओं के नतीजे (ICSE Semester 1 Result) जारी कर दिए हैं. नतीजे काउंसिल की वेबसाइट cisce.org पर देखे जा सकते हैं. इन परीक्षाओं में लखनऊ के करीब 125 स्कूलों (lucknow icse schools) के 10 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है.

सिटी मॉण्टेसरी स्कूल (city montessori school lucknow) के 3717 छात्रों ने आईसीएसई में प्रतिभाग किया, जिसमें से 1247 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं. इसी प्रकार, आई.एस.सी.सी. (कक्षा-12) की बोर्ड परीक्षा के प्रथम सेमेस्टर (ISC results 2022 semester 1) में सीएमएस (CMS) से कुल 3116 छात्रों ने प्रतिभाग किया, जिसमें से 603 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं.

आईसीएसई में 1850 छात्रों ने प्रथम सेमेस्टर परीक्षा में 90 प्रतिशत से लेकर 99.51 प्रतिशत तक अंक प्राप्त किए हैं. सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस के छात्र कनिष्क मित्तल ने आई.सी.एस.ई (कक्षा-10) के प्रथम सेमेस्टर (ICSE Semester 1 result class 10) में 99.51 प्रतिशत अंक अर्जित कर अव्वल रहे, वहीं दूसरी ओर आई.एस.सी. (कक्षा-12) (ICSE Semeste 1 result class 12) में सी.एम.एस. राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) के मोहम्मद कैफ खान ने 98.67 प्रतिशत अंक हासिल कर अव्वल रहे हैं.

यह भी पढ़ें:ICSE Term 1 Result 2022: आईसीएसई 10 वीं और 12 वीं टर्म 1 परीक्षा के रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

आईसीएसई (कक्षा-10) के प्रथम सेमेस्टर में 99 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले छात्रों में कनिष्क मित्तल (99.51 प्रतिशत), शगुन सिंह (99.27 प्रतिशत), अर्चिता सिंह (99.27 प्रतिशत), समर्थ रघुवंशी (99.02 प्रतिशत), देव प्रताप सिंह (99.02 प्रतिशत), अभिषेक गुप्ता (99.02 प्रतिशत), तन्मय सिंह (99.02 प्रतिशत) एवं आशिमा वर्मा (99.02 प्रतिशत) प्रमुख हैं.

इसी प्रकार आई.एस.सी. (कक्षा-12) बोर्ड परिणाम में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों में मोहम्मद कैफ खान (98.67 प्रतिशत), नमन मिश्रा (98.41 प्रतिशत), उज्जवल शर्मा (98.38 प्रतिशत), सिमरन सिंह (98.18 प्रतिशत), आर्यन वर्मा (98.18 प्रतिशत) एवं देवांश बंसल (98.11 प्रतिशत) प्रमुख हैं.

सेंट जोसेफ कॉलेज में शत-प्रतिशत रहा रिजल्ट

सेंट जोसेफ समूह की सभी शाखाओं के बच्चों में खुशी की लहर दौड़ गयी. सेंट जोसेफ कॉलेज (St. joseph college lucknow) में परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा. राजाजीपुरम शाखा के कक्षा दस में इन्द्रदेव मिश्रा ने 97.14 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया, वहीं कक्षा बारह में सृजन अग्रवाल ने 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया. इस अवसर पर सेंट जोसेफ विद्यालय समूह की संस्थापक अध्यक्ष पुष्पलता अग्रवाल ने सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर अपनी हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की.

यह भी पढ़ें:बड़ी खबर: 'ओवैसी तो एक मोहरा, योगी आदित्यनाथ है असली निशाना', जानें किसने दी सीएम को जान से मारने की धमकी?

प्रिंसिपल लीना शर्मा प्रधानचार्या ने कहा कि सेमेस्टर 1 परीक्षा के परिणाम काफी उत्साहजनक रहे. बच्चों को आगे अपनी गलतियों को सुधारने का एक और मौका है. जिससे वे आगे और भी अच्छा कर सकते है. कक्षा बारह के टॉपर सृजन अग्रवाल के अनुसार परीक्षा परिणाम उनकी आशा के अनुरूप रहें. लेकिन आगे द्वितीय सेमेस्टर में वे इससे भी अच्छा करने का प्रयास करेगें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details