लखनऊः काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने आईएससी (ISC) व आईसीएसई (ICSE) की पहली सेमेस्टर परीक्षाओं के नतीजे (ICSE Semester 1 Result) जारी कर दिए हैं. नतीजे काउंसिल की वेबसाइट cisce.org पर देखे जा सकते हैं. इन परीक्षाओं में लखनऊ के करीब 125 स्कूलों (lucknow icse schools) के 10 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है.
सिटी मॉण्टेसरी स्कूल (city montessori school lucknow) के 3717 छात्रों ने आईसीएसई में प्रतिभाग किया, जिसमें से 1247 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं. इसी प्रकार, आई.एस.सी.सी. (कक्षा-12) की बोर्ड परीक्षा के प्रथम सेमेस्टर (ISC results 2022 semester 1) में सीएमएस (CMS) से कुल 3116 छात्रों ने प्रतिभाग किया, जिसमें से 603 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं.
आईसीएसई में 1850 छात्रों ने प्रथम सेमेस्टर परीक्षा में 90 प्रतिशत से लेकर 99.51 प्रतिशत तक अंक प्राप्त किए हैं. सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस के छात्र कनिष्क मित्तल ने आई.सी.एस.ई (कक्षा-10) के प्रथम सेमेस्टर (ICSE Semester 1 result class 10) में 99.51 प्रतिशत अंक अर्जित कर अव्वल रहे, वहीं दूसरी ओर आई.एस.सी. (कक्षा-12) (ICSE Semeste 1 result class 12) में सी.एम.एस. राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) के मोहम्मद कैफ खान ने 98.67 प्रतिशत अंक हासिल कर अव्वल रहे हैं.
यह भी पढ़ें:ICSE Term 1 Result 2022: आईसीएसई 10 वीं और 12 वीं टर्म 1 परीक्षा के रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
आईसीएसई (कक्षा-10) के प्रथम सेमेस्टर में 99 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले छात्रों में कनिष्क मित्तल (99.51 प्रतिशत), शगुन सिंह (99.27 प्रतिशत), अर्चिता सिंह (99.27 प्रतिशत), समर्थ रघुवंशी (99.02 प्रतिशत), देव प्रताप सिंह (99.02 प्रतिशत), अभिषेक गुप्ता (99.02 प्रतिशत), तन्मय सिंह (99.02 प्रतिशत) एवं आशिमा वर्मा (99.02 प्रतिशत) प्रमुख हैं.