लखनऊः उन सैलानियों के लिए एक खुशखबरी है, जो चंडीगढ़, शिमला और मनाली घूमने के लिये जाते हैं. भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) पहली बार सैलानियों को वादियों की सैर हवाई यात्रा से कराने जा रहा है. यात्रा 26 फरवरी से शुरू होगी और 5 मार्च को खत्म हो जायेगी. इसके लिए आईआरसीटीसी ने सात रात आठ दिन का पैकेज तैयार किया है. आईआरसीटीसी ने स्टोर में लखनऊ से चंडीगढ़ के बीच हवाई जहाज से ले जाने के अलावा 30 सितारा होटल में ठहरने की व्यवस्था की है. इस यात्रा की बुकिंग की जानकारी के लिए सैलानी पर्यटन भवन गोमती नगर कार्यालय से संपर्क भी कर सकते हैं.
यहां घूम सकेंगे सैलानी
IRCTC सैलानियों को चंड़ीगढ़, शिमला और मनाली घूमने के दौरान स्थानीय भ्रमण एसी बसों से करायेगा. जिसमें चंडीगढ़ में रोज गार्डन, रॉक गार्डन, सुखना लेक, शिमला में पिंजोर गार्डन, कुफरी, माल रोड और मनाली में हिडिंबा मंदिर, मनु मंदिर, वशिष्ठ मंदिर के दर्शन कराया जायेगा. इस पैकेज में दो लोगों के साथ ठहरने के लिए प्रति व्यक्ति 29, 600 और तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर प्रति व्यक्ति 28,200 रुपये देना होगा. यात्रा के दौरान कोविड-19 के नियमों का पूरा पालन किया जायेगा.
29 को हमसफर ट्रेन रहेगी रद्द
रेलवे प्रशासन ने ट्रेन परिचालन की वजह से 2 जोड़ी ट्रेनों को अगले आदेश तक निरस्त करने का फैसला लिया है. इनमें दोनों दिशाओं से ट्रेन नंबर 04060 और 04059 नई दिल्ली से वाराणसी, वाया लखनऊ क्लोन एक्सप्रेस 29 जनवरी से नई दिल्ली से और 30 जनवरी को वाराणसी से आगे की जानकारी आने तक रद्द रहेगी. इसके अलावा ट्रेन नंबर 02573 और 02574 मुजफ्फरपुर आनंद विहार टर्मिनल, मुजफ्फरपुर वाया लखनऊ 31 जनवरी से मुजफ्फरपुर से और आनंद विहार टर्मिनल से 1 फरवरी को अगली जानकारी तक रद्द रहेगी.