उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भारत दर्शन ट्रेन से 7 ज्योतिर्लिंग की यात्रा कराएगा IRCTC - लखनऊ न्यूज

आइआरसीटीसी अगस्त माह में भारत दर्शन ट्रेन चलाने जा रहा है. यह भारत दर्शन ट्रेन सात ज्योर्तिलिंग के साथ द्वारिका और स्टैचू ऑफ यूनिटी के दर्शन भी कराएगी. ट्रेन में बुकिंग के लिए आइआरसीटीसी की विभागीय वेबसाइट के अलावा आइआरसीटीसी के हेल्पलाइन नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं.

आइआरसीटीसी चलाएगा भारत दर्शन ट्रेन
आइआरसीटीसी चलाएगा भारत दर्शन ट्रेन

By

Published : Jun 24, 2021, 10:44 PM IST

लखनऊ: भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) ने कोरोना की दूसरी लहर के नियंत्रण में आने के बाद पर्यटन की सैर और धार्मिक स्थलों के दर्शन की तैयारियां शुरू कर दी हैं. आइआरसीटीसी अगस्त माह में भारत दर्शन ट्रेन चलाएगा. यह भारत दर्शन ट्रेन सात ज्योर्तिलिंग के साथ द्वारिका और स्टैचू ऑफ यूनिटी के दर्शन भी कराएगी.

आइआरसीटीसी की 7 ज्योर्तिलिंग भारत दर्शन ट्रेन 24 अगस्त को रवाना होगी. यह यात्रा कुल 13 दिनों की होगी. भारत दर्शन ट्रेन सात सितंबर को वापस लौटेगी. ट्रेन में यात्रा आरंभ करने की सुविधा गोरखपुर, देवरिया, वाराणसी, जौनपुर सिटी, सुलतानपुर, लखनऊ, कानपुर और झांसी से मिलेगी. यह ट्रेन उज्जैन जाएगी जहां ओंकारेश्वर और महाकालेश्वर ज्योर्तिलिंग के दर्शन होंगे. इसके बाद ट्रेन केवडिया पहुंचेगी, जहां स्टैचू ऑफ यूनिटी की सैर करायी जाएगी. ट्रेन का पड़ाव अहमदाबाद में भी होगा. यहां साबरमती आश्रम के दर्शन के बाद इसे द्वारिका रवाना किया जाएगा. जहां द्वारिकाधीश और सोमनाथ ज्योर्तिलिंग के दर्शन के बाद ट्रेन पुणे आएगी. यहां घृणेश्वर और फिर नासिक में त्रयम्बकेश्वर, औरंगाबाद में भीमाशंकर ज्योर्तिलिंग के दर्शन कराया जाएगा. स्लीपर बोगियों वाली इस ट्रेन में आइआरसीटीसी तीनों समय के शाकाहारी भोजन, धर्मशाला में ठहरने व बसों से स्थानीय भ्रमण की व्यवस्था कराएगा. पैकेज का शुल्क प्रति यात्री 12,285 रुपये निर्धारित किया गया है.

ट्रेन में बुकिंग के लिए आइआरसीटीसी की विभागीय वेबसाइट के अलावा आइआरसीटीसी के हेल्पलाइन नंबर 8287930908, 8287930909, 8287930910 और 8287930911 पर भी संपर्क कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details