उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आईआरसीटीसी ने लखनऊ से थाईलैंड के लिए लांच किया हवाई टूर पैकेज, इस नंबर से कर सकते हैं संपर्क

आईआरसीटीसी ने यात्रियों की डिमांड को ध्यान में रखते हुए कोविड महामारी के बाद पहला थाईलैण्ड का टूर पैकेज 23 जुलाई से 28 जुलाई (पांच रात और छह दिन) तक लांच करने का फैसला लिया है. इस टूर पैकेज के यात्रियों के लिए लखनऊ से फ्लाइट द्वारा बैकॉक (थाईलैंड) वाया कोलकाता आए वापसी की यात्रा बैंकॉक (थाइलैण्ड) से लखनऊ वाया दिल्ली की गई है.

etv bharat
मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा

By

Published : Jun 4, 2022, 10:37 PM IST

लखनऊ. आईआरसीटीसी ने यात्रियों की डिमांड को ध्यान में रखते हुए कोविड महामारी के बाद पहला थाईलैण्ड का टूर पैकेज 23 जुलाई से 28 जुलाई (पांच रात और छह दिन) तक लांच करने का फैसला लिया है. इस पैकेज में पटाया में अल्काजार शो, कोरल आइलैंड व नोंग नूच ट्रॉपिकल गार्डन, बैंकॉक में जेम्स गैलरी, बैंकॉक का हाफ डे सिटी टूर, चाओ फ्राया क्रूज, सफारी वर्ल्ड मरीन पार्क का भ्रमण कराया जाएगा.

आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस टूर पैकेज के यात्रियों के लिए लखनऊ से फ्लाइट द्वारा बैकॉक (थाईलैंड) वाया कोलकाता आएंगे. वापसी की यात्रा बैंकॉक (थाइलैण्ड) से लखनऊ वाया दिल्ली की है. इस हवाई यात्रा पैकेज में जाने-आने की हवाई यात्रा, वीजा फीस, तीन सितारा होटलों में ठहरने की व्यवस्था और खाने के लिए भारतीय खाने की व्यवस्था (ब्रेकफास्ट, लंच व डिनर) आईआरसीटीसी की तरफ से होगी. दो-तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 59,700 रुपये प्रति व्यक्ति और एक व्यक्ति के लिए पैकेज मूल्य 69,850 रुपया होगा.

उन्होंने बताया कि बुकिंग के समय प्रवेश की तारीख से छह महीने के लिए वैध पासपोर्ट, छह महीने का बैंक स्टेटमेंट (मूल होना चाहिए या बैंक द्वारा प्रमाणित होना चाहिए) समकक्ष न्यूनतम वर्तमान शेष राशि के साथ प्रति व्यक्ति 700 अमरीकी डॉलर या प्रति परिवार 1,400 अमरीकी डॉलर, आवेदक की दो फोटो (तीन माह से अधिक पुरानी नहीं) आकार- 3.5-4.5 सेमी, सफेद पृष्ठभूमि और मैट फिनिश, बैक साइड पर आवेदक के हस्ताक्षर के साथ उपलब्ध कराने होंगे.

पढ़ेंः दर्शन के लिए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, किए गए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा बताया कि इसके अलावा लखनऊ से लद्दाख (22 जून से 29 जून) व लखनऊ से नेपाल (22 जून से 27 जून और 27 जून से दो जुलाई) हवाई यात्रा पैकेजों का संचालन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि यात्रा की बुकिंग लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय और आईआरसीटीसी की बेवसाइट से ऑनलाइन भी कराई जा सकती हैे. मोबाइल नम्बर 8287930922/8287930908 पर भी संपर्क किया जा सकता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details