लखनऊ: आईआरसीटीसी क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ ने केरल भ्रमण के लिए हवाई टूर पैकेज लांच किया है. 15 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक 6 रात और 7 दिनों का यह पैकेज है. इस टूर में यात्रियों को लखनऊ से कोयंबटूर, तमिलनाडु जाने-आने की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है.
आईआरसीटीसी के चीफ रीजनल मैनेजर अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस हवाई यात्रा पैकेज में तीन सितारा होटलों में ठहरने समेत ब्रेकफास्ट और डिनर की व्यवस्था आईआरसीटीसी की तरफ से की जाएगी. इस यात्रा के दौरान मुन्नार में चियापारा वाटर फॉल, पुनरजानी सांस्कृतिक कार्यक्रम, इरावीकुलम नेशनल पार्क, कुंडला बांध झील, मट्टूपटटी डैम, इको प्वाइंट, थकेड्डी में पेरियार वाइल्ड लाइफ सेंचुरी, स्पाइस प्लांटेशन गार्डेन, अल्लेप्पी में समुद्र तट भ्रमण कोयम्बटूर में आदियोगी शिव प्रतिमा के भ्रमण की व्यवस्था की गई है.
अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि एक व्यक्ति के पैकेज का किराया 64,200 रुपए है. दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज प्रति व्यक्ति 49,900 रुपए होगा. वहीं तीन व्यक्तियोें के एक साथ ठहरने पर पैकेज का प्रति व्यक्ति 47,200 रुपए का है. इस पैकेज की बुकिंग 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर होगी. यात्रा की बुकिंग के लिए लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय और आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है. अधिक जानकारी और बुकिंग के लिए 8287930911/8287930902 मोबाइल नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है.
IRCTC का लखनऊ से केरल हवाई यात्रा पैकेज लांच, इन खूबसूरत जगहों पर घूमने का मौका
आईआरसीटीसी ने यात्रियों को केरल भ्रमण के लिए हवाई टूर पैकेज की सौगात दी है. इस हवाई टूर में यात्रियों को हवाई यात्रा के जरिए लखनऊ से तमिलनाडु के कोयंबटूर घुमाया जाएगा. यहां चियापारा वाटर फॉल, इरावीकुलम नेशनल पार्क, कुंडला बांध झील, मट्टूपटटी डैम, इको प्वाइंट समेत अन्य कई रोमांचक जगहें यात्रियों को दिखाया जाएगा.
Etv Bharat