लखनऊ : लखनऊ में आईपीएल टीम लखनऊ सुपरजाइंट्स के होने वाले मुकाबलों को लेकर टिकटों की कीमत ₹500 से शुरू होकर करीब ₹22000 तक होगी. टिकटों की बिक्री ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से की जा रही है. लखनऊ में कई सेंटरों पर ऑफलाइन टिकट मिलेंगे. इसकी घोषणा फ्रेंचाइजी की ओर से कर दी गई है. आयोजकों को उम्मीद है कि पहले मुकाबले में मैदान पूरी तरह से भरा होगा. इस बीच आईपीएल के प्लेयर लखनऊ में अपने स्टाइल से जलवे बिखेर रहे हैं. उनमें से एक हैं साउथ अफ्रीका के जोंटी रोटस. वह टीम बस के बजाय बाइक से प्रैक्टिस के लिए स्टेडियम पहुंचते हैं.
लखनऊ में ऑफलाइन बिकने लगे आईपीएल के टिकट, 500 से 22000 रुपये है कीमत - Jonty Rhodes on Bike
लखनऊ में अब आईपीएल मैच का रंग चढ़ने लगा है. शहर में टिकट की ऑफलाइन बिक्री शुरू हो गई है. साथ ही लखनऊ सुपरजायंट्स के प्लेयर भी लोगों के बीच नए अंदाज से पहुंच रहे हैं.
Etv Bharat