लखनऊ: चिनहट स्थित केटी ऑक्सीजन प्लांट विस्फोट मामले में गठित की गई टीम ने जांच शुरू कर दी है. गठित टीम ने करीब 48 लोगों के बयान दर्ज किए हैं. कर्मचारियों व पुलिसकर्मियों से अलग-अलग हादसे के बारे में पूछताछ की गई है. साथ ही प्लांट के आसपास रहने वाले लोगों से भी पूछताछ की गई है.
बता दें कि चिनहट स्थित केटी ऑक्सीजन प्लांट पर सिलेंडर रिफलिंग के समय विस्फोट हुआ था. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में उच्चाधिकारियों का कहना है कि अभी रिपोर्ट तैयार होने में थोड़ा समय लगेगा, जिसके बाद इसे शासन को भेजा जाएगा.
निःशुल्क उपचार के दिए निर्देश
दुर्घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कराया. जिलाधिकारी ने अपने सामने घायलों को तुरंत लोहिया एवं केजीएमयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया व नि:शुल्क बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. उन्होंने जांच के लिए अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमरपाल सिंह, अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी एसएम कासिम आब्दी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी विजय कुमार सिंह व औषधि निरीक्षक बृजेश सिंह की कमेटी का गठन किया था.