उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः एकेटीयू में पीएचडी के लिए साक्षात्कार शुरू - पीएचडी के लिए साक्षात्कार शुरू

राजधानी लखनऊ स्थित एकेटीयू में पीएचडी में प्रवेश के लिए सोमवार को कुलपति की अध्यक्षता में ऑनलाइन साक्षात्कार का आयोजन किया गया. इस दौरान पहले दिन चार ब्रांचो में प्रवेश के लिए साक्षात्कार हुआ.

etv bharat
एकेटीयू

By

Published : Oct 13, 2020, 12:34 AM IST

लखनऊः डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में सोमवार को पीएचडी कार्यक्रम में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों के साक्षात्कार आयोजित किए गए. इस साक्षात्कार का विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने अध्यक्षता की. विश्विविद्यालय ने बताया कि जो छात्र प्रवेश के लिए फेज वन के लिखित परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके थे उनका साक्षात्कार लिया गया है.

एकेटीयू के डीन पीजीएसआर प्रोफेसर एमके दत्ता ने बताया कि प्रथम दिन चार ब्रांचों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन साक्षात्कार आयोजित किया गया था. इनमें इलेक्ट्रिकल, इंजीनियरिंग, केमिकल इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट और केमिस्ट्री शामिल है.

उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ब्रांच में 10, केमिकल इंजीनियरिंग ब्रांच में 3, मैनेजमेंट में 14 और केमिस्ट्री में 3 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था. जिसके क्रम में इलेक्ट्रिकल और मैनेजमेंट में एक-एक अभ्यर्थी की अनुपस्थिति रही. बाकी सभी अभ्यार्थी ऑनलाइन साक्षात्कार में शामिल हुए. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी आशीष मिश्रा ने बताया कि मंगलवार को दूसरे दिन कंप्यूटर साइंस, टेक्सटाइल, फिजिक्स और मैथ मेटिक्स ब्रांचों के लिए साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details