उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

MBBS और BDS छात्रों का इंटर्नशिप भत्ता बढ़ा, हर माह मिलेंगे 12 हजार - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश के राजकीय मेडिकल कॉलेजों, संस्थानों, विश्वविद्यालयों से एमबीबीएस अथवा बीडीएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर इंटर्नशिप कर रहे छात्रों को वर्तमान में मिल रहे 7500 रुपयों की जगह अब प्रतिमाह 12,000 इंटर्नशिप भत्ता देने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री योगी ने भत्ता राशि बढोतरी को तत्काल प्रभाव से लागू करने का आदेश दिया है.

MBBS और BDS छात्रों का इंटर्नशिप भत्ता बढ़ा
MBBS और BDS छात्रों का इंटर्नशिप भत्ता बढ़ा

By

Published : Jan 5, 2021, 4:23 PM IST

Updated : Jan 5, 2021, 5:18 PM IST

लखनऊ: एमबीबीएस और बीडीएस की पढ़ाई पूरी कर इंटर्नशिप करने वाले छात्रों को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. छात्रों की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंटर्नशिप के दौरान छात्रों को मासिक भत्ते के रूप में 7,500 रुपये की जगह 12 हजार रुपये देने का फैसला लिया है. भत्ते में यह बढोतरी 10 साल बाद की गई है. अब तक यह राशि महज 7500 रुपये थी. मुख्यमंत्री कार्यालय ने मंगलवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी है.

सभी सरकारी संस्थानों के छात्रों को मिलेगा लाभ
ताजा फैसले के मुताबिक, प्रदेश के राजकीय मेडिकल कॉलेजों, संस्थानों, विश्वविद्यालयों से एमबीबीएस अथवा बीडीएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर इंटर्नशिप कर रहे छात्रों को वर्तमान में मिल रहे 7500 रुपयों की जगह अब प्रतिमाह 12,000 इंटर्नशिप भत्ता मिलेगा. मुख्यमंत्री योगी ने भत्ता राशि बढोतरी को तत्काल प्रभाव से लागू करने का आदेश दिया है.

निराश हैं राजस्थान के मेडिकल छात्र
कांग्रेस शासित राजस्थान के एमबीबीएस और बीडीएस छात्र देश के अन्य राज्यों की तुलना में सबसे कम इंटर्नशिप भत्ता पाते हैं. राजस्थान में वर्ष 2017 के बाद से 7,000 रुपये मासिक इंटर्नशिप भत्ता दिया जाता है. कोविड काल के दौरान राजस्थान के मेडिकल छात्रों ने इंटर्नशिप भत्ते में बढ़ोतरी की मांग लेकर सोशल मीडिया पर लम्बा आंदोलन चलाया था. हालांकि अब तक छात्रों की मांग पूरी नहीं हो सकी है, वहीं उत्तर प्रदेश में इंटर्नशिप भत्ता राशि में बढ़ोतरी कर दी गई है. इससे पहले 2010 में 7,500 रुपये माहवार भत्ता तय किया गया था.

Last Updated : Jan 5, 2021, 5:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details