लखनऊः बीसीसी एवं बंगाल चेंबर द्वारा आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में वह सब कुछ मिलेगा जो आम आदमी की आवश्यकता है. आयोजकों के मुताबिक 35 हजार से अधिक यूनिक उत्पाद इस मेले का प्रमुख आकर्षण होंगे. यहां बिकने वाले सभी उत्पाद पर आकर्षक छूट की भी व्यवस्था की गई है. लखनऊ में आयोजित होने वाला यह देश का सबसे बड़ा व्यापार मेला है.
12 मार्च से शुरू होगा अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला - अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला
लखनऊ के गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला प्रारंभ होगा. 20 मार्च तक चलने वाले इस इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में 9 देशों व भारत के 15 राज्यों के उत्पादक व्यापारी और निर्माता शिरकत कर रहे हैं.
अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला.
सज रहा मैदान इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान का मैदान
मैदान इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान का मैदान को आकर्षक रूप से सजाया जा रहा है. खाने पीने के शौकीन लोगों के लिए देश के विभिन्न भागों में मिलने वाले खानपान के सामानों का स्टाल यहां उपलब्ध होंगे. इसके लिए विशेष चटोरी गली बनाई गई है.