उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवसः चौराहों पर भीख मांगने वाले बच्चों का किया गया रेस्क्यू - अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस

विश्व मानवाधिकार दिवस.
विश्व मानवाधिकार दिवस.

By

Published : Dec 10, 2020, 8:33 PM IST

Updated : Dec 10, 2020, 9:00 PM IST

20:59 December 10

जब चौराहों के भिखारी हुए परेशान

आगरा में भीख मांगने वालों बच्चों को पुलिस लाइन ले जाती पुलिस.

आगरा: ताजनगरी में उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा चौराहों पर भीख मांग रहे बच्चों को पकड़ कर पुलिस की गाड़ी में बैठाना शुरू कर दिया. साथ ही बच्चों को पुलिस लाइन ले गए. आपको बताते चलें कि भिक्षावृत्ति रोकने को लेकर अभियान चलाया गया

थाना रकाबगंज क्षेत्र के साईं की तकिया चौराहे पर अचानक से पुलिस पहुंच गई और बच्चों को पकड़ना शुरू कर दिया. पकड़ते ही 14 बच्चों को पुलिस की गाड़ी में बैठा कर पुलिस लाइन ले गए. इसे देखकर भिखारियों में हड़कंप मच गया. आपको बता दें कि यह बच्चे राह चलते टू व्हीलर और फोर व्हीलर से जाने वाले लोगों से चौराहों पर पैसे मांगते हैं. इसको देखते हुए आगरा पुलिस भिक्षावृत्ति रोकने को लेकर अभियान चलाया गया.

20:59 December 10

पाकिस्तान व चीन में नागरिकों के मानवाधिकारों के हनन पर हुई संगोष्ठी

अलीगढ़ में मनाया गया मानवाधिकारी दिवस.

अलीगढ़ः जिले में मानवाधिकार विकास मंच ने पाकिस्तान और चीन द्वारा प्रायोजित नागरिकों के अधिकारों का हनन विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. गांधी पार्क थाने के सामने बने सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पीओके, गिलगित बाल्टिस्तान, बलूचिस्तान, पाकिस्तान, हांगकांग, तिब्बत और चीन में मानवाधिकारों के उल्लंघन पर चर्चा की गई.  

संगोष्ठी का मकसद शहर के प्रबुद्धजनों को मानवाधिकार विषय के प्रति जागरूक करना था. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. के. सी. सिंघल तथा अध्यक्ष डॉ. विशन बहादुर सक्सेना रहे. कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डिजिटल माध्यम से जुड़ी डॉ. निधि बहुगुणा एवं हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय के कुलपति डॉ. कुलदीप अग्निहोत्री थे. जिन्होंने मानवाधिकार विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए.    

20:57 December 10

मानवाधिकार दिवस पर किया गया जागरूक

लखनऊ में मनाया गया मानवाधिकारी दिवस.

लखनऊः 10 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत अवध चैराहा निकट मानक नगर थाना, आलमबाग क्षेत्र में महिलाओं तथा बच्चों की तस्करी तथा बलपूर्वक भिक्षावृत्ति, बालश्रम जैसे संवेदनशील विषयों पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुधाकर शरण पाण्डेय, जिला प्रोबेशन अधिकारी, लखनऊ उपस्थित रहे.

जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा सभी विषयों पर कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों को विस्तार से जानकारी दी गई. साथ ही महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए संचालित समस्त योजनाओं (मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, विधवा पेंशन, वन स्टॉप सेन्टर) के बारे में बताया गया.  

गैर सरकारी संगठन मन फाउण्डेशन की संचालिका श्रीमती सुधारानी एवं श्री बृजेश कुमार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कोविड-19 महामारी में निरन्तर कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, रेलवे चाइल्ड लाइन एवं चाइल्ड लाइन को महिला कल्याण विभाग द्वारा हाईजीन किट और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया. 

20:23 December 10

मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं के जल अधिकारों पर हुआ मंथन

झांसी में मनाया गया मानवाधिकार दिवस.

झांसीः विश्व मानवाधिकार दिवस पर झांसी में जल अधिकार ने मानव अधिकार कार्यक्रम का आयोजन किया. होटल वीरांगना में विश्व स्वास्थ्य संगठन और परमार्थ समाज सेवी संस्थान ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया. जल अधिकारों के लिए संघर्ष कर रही महिलाएं, सामाजिक कार्यकर्ता और प्रशासनिक अफसरों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और जल संकट और जल संरक्षण पर अपनी राय रखी.

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही झांसी मण्डल की संयुक्त विकास आयुक्त मिथलेश संचान ने कहा कि बुन्देलखण्ड में महिलाओं का जीवन कठिन है. पुरूषवादी सोच में बच्चों की संख्या पूछने पर लडकियों की संख्या भूल जाते हैं. महिलाएं सबसे ज्यादा जल संकट सहती हैं. इसके लिए सरकार चिंतित है. जल जीवन मिशन में हर घर को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा. झांसी मण्डल के वन संरक्षक मण्डल जीपी सिंह ने कहा तालाब और पानी के संरक्षण के लिए वृक्षारोपण करना बहुत जरूरी है.

20:16 December 10

विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर वेबिनार का हुआ आयोजन

लखनऊ में मनाया गया मानवाधिकार दिवस.

लखनऊःविश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर दिनांक 10 दिसंबर 2020 को विधि विभाग, विधि अध्ययन विद्यापीठ, बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी में एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन "समावेशी लोकतंत्र एवं मानवाधिकार का संरक्षण’’ विषय पर किया गया. कार्यक्रम की शुरूआत प्रो. सुदर्शन वर्मा, संकायाध्यक्ष, विधि अध्ययन विद्यापीठ के द्वारा स्वागत अभिभाषण से हुई.  

प्रो. सुदर्शन वर्मा ने इस अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस की महत्व एवं लोकतांत्रिक प्रणली में मानवाधिकार संरक्षण एवं संवर्ध्रन कैसे सम्भव हो, पर विस्तृत रूप से व्याख्यान दिया. डा. संजीव कुमार चड्ढा, विभागाध्यक्ष, विधि विभाग ने इस वेबिनार में उपस्थित सभी अथितियों एवं संकाय सदस्यों, शोध छात्र एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया. इस राष्ट्रीय वेबिनार की विषय वस्तु का विस्तृत रूप से वर्णन करते हुए कहा कि मानवाधिकार सार्वभौमिक है और मानव, देश, संस्कृति में विभिन्नता होने के बावजूद गरिमा और अधिकारों में स्वतंत्र और समान रूप से पैदा होते है. 

20:12 December 10

मानवाधिकार की रक्षा हेतु विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन.

वाराणसीः जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा भारतीय मानवाधिकार संगठन के सहयोग से मानवाधिकार पर एक विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जहां विधिक सचिव द्वारा आमजन को मानवाधिकार के बारे में जागरूक किया गया.  

मानवाधिकार के संरक्षण हेतु लोग स्वतः हो संकल्पित

इस दौरान विधिक सचिव सुधा सिंह ने कहा कि आज के दिन विशेष को हर्ष उल्लास से मनाए जाने की सार्थकता तभी होगी. जब प्रत्येक व्यक्ति स्वयं को मानवाधिकार हनन से आमजन को बचाए जाने एवं उसके विरुद्ध आवाज उठाने हेतु संकल्पित रहेगा. तभी मानवाधिकार का संरक्षण हो सकेगा. उन्होंने कहा कि यदि एक व्यक्ति जरूरतमंद लोगों के प्रति सहानुभूति रखने एवं उन्हें उनके अधिकार एवं उनके विरुद्ध होने वाले अत्याचार से बचाए जाने हेतु संकल्पित हो जाता है, तो सही मायने में आज का दिन विशेष बनाया जाना सार्थक होगा.

20:03 December 10

बालिकाओं की तस्करी विषय पर गोष्ठी का आयोजन

शपथ लेती युवतियां.

मुजफ्फरनगर: महिला सशक्तिकरण और महिला सुरक्षा को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा समूचे प्रदेश में पुलिस को अलर्ट मोड़ पर कर दिया गया. वहीं बीते दिनों प्रदेश सरकार द्वारा नवरात्रों में  महिलाओं के लिए आठ दिवसीय मिशन शक्ति मुहीम चलाई गई थी. जिसके अंतर्गत महिलाओं और बालिकाओं को अपनी सुरक्षा के प्रति सजग रहने के लिए भिन्न-भिन्न कार्यकर्मों का  आयोजन किया गया. इसके साथ ही महिलाओं को प्रशिक्षण देने के लिए शिविरों का भी आयोजन किया गया था.  इसी कड़ी में जिले के शाहपुर कन्या इंटर कॉलेज में महिला सशक्तिकरण को लेकर बालिका सुरक्षा और बालिकाओं की तस्करी विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें विधालय में उपस्थित छात्राओं को विशेष प्रशिक्षण दिया गया.  

19:38 December 10

विश्व मानवाधिकार दिवस पर चलाया गया विशेष अभियान

भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों का रेस्क्यू करती पुलिस.

आगराः जिले के मुख्य मार्ग पर भिक्षावृत्ति को रोकने के लिए पुलिस और सामाजिक कार्यकर्ता नरेश पारस के साथ अभियान चलाया गया. सुबह 10 बजे से शुरू हुए इस अभियान में एमजी रोड पर भीख मांग रहे 14 बच्चों को रेस्क्यू किया गया. इस दौरान एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग थाना, चाइल्ड लाइन और थानों के बाल अधिकारी भी इस अभियान में शामिल रहे. अभियान चलता देख चौराहे पर भीख मांगते बच्चे और उनके अब आंखों में अफरा-तफरी मच गई. पुलिस द्वारा रेस्क्यू किए गए सभी बच्चों को बाल कल्याण समिति के सामने प्रस्तुत किया गया. समिति ने बच्चों के परिजनों को हिदायत देकर उनके सुपुर्द कर दिया. वहीं जिन बच्चों के अभिभावक नहीं आए, उन्हें राजकीय शिशु गृह में रखने के निर्देश दिए.

एसएसपी बबलू कुमार ने 3 दिसंबर को मानव तस्करी निरोधक थाने समेत सभी 42 थानों के साथ बैठक की थी. एसएसपी ने पुलिस को भिक्षावृत्ति रोकने के लिए अभियान चलाने के भी निर्देश दिए थे. सामाजिक कार्यकर्ता नरेश पारस ने एमजी रोड पर सर्वे करके भीख मांगने वाले 45 बच्चों को चिन्हित किया था. इसमें महिलाएं छोटे-छोटे बच्चों को गोद में लेकर भीख मांगती हैं , जबकि 8 से 12 साल की उम्र के बच्चे चौराहों पर भीख मांगते मिले थे. नरेश पारस ने ऐसे बच्चों की जो सूची बनाई थी, उसे एसपी सिटी कार्यालय को सौंप दिया था.

Last Updated : Dec 10, 2020, 9:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details