उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

युवक की अभद्रता पर नाराज दारोगा ने जड़ा थप्पड़, देखें VIDEO - लखनऊ में दारोगा का वायरल वीडियो

लखनऊ में युवक को थप्पड़ मारते हुए दारोगा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

etv bharat
मड़ियाव थाना क्षेत्र

By

Published : Apr 15, 2023, 8:39 PM IST

अभद्रता करने पर युवक को दारोगा ने थप्पड़ मारा.

लखनऊःदारोगा का एक दुकानदार को थप्पड़ मारते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो मड़ियाव थाना क्षेत्र के फैजुल्लागंज इलाके का है. यहां गौरभीट रोड पर दुकानदार द्वारा सड़क पर समरसेबल से पानी गिराया जा रहा था. इससे रास्ते पर निकलने वाले लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. लोगों मामले शिकायत स्थानीय दारोगा से की. मौके पर पहुंचे दारोगा ने दुकानदार को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह गाली-गलौज करने लगा. इसके बाद गुस्से में आकर दारोगा ने दुकानदार को थप्पड़ जड़ दिया.

बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने मामले की शिकायत दारोगा से की. इसके बाद दारोगा ने मौके पर पहुंचकर समरसेबल बंद करने और सड़क पर कीचड़ न करने के लिए कहा. इससे लोगों को आवागमन में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन 28 वर्षीय युवक अपने मनमानी अड़ा रहा और गाली-गलौज करने लगा, जिससे नाराज दारोगा ने समझाने के दौरान नाराजगी व्यक्त करते हुए हाथ उठाने के लिए मजबूर हो गए.

वायरल वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है, कि दारोगा गाड़ी से उतरते हैं और समरसेबल चलाने वाले युवक को मना करते हैं कि पानी सड़क पर न गिराओ, जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. लेकिन युवक एक नहीं सुनता है और मनमानी करने लगता है, जिससे नाराज होकर युवक पर दारोगा हल्का बल प्रयोग करते हुए समझाने का प्रयास करते हैं.

वहीं, इस मामले में मड़ियाव थाना प्रभारी ने बताया कि दारोगा द्वारा लोगों को हो रही असुविधा को लेकर समझाने का लगातार प्रयास किया गया, लेकिन युवक अपनी मनमानी पर अड़ा रहा, जिसमें कहासुनी हुई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामले को लेकर जांच की जा रही है.

पढ़ेंः लखनऊ में दो युवकों को दबंगों ने सरेआम लाठी-डंडों से पीटा, तलवार से हाथ काटा, वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details