उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Invester Summit 2023 : यूपी में 38 हजार करोड़ का निवेश करेंगे अहमदाबाद के उद्योगपति - 50 हजार से ज्यादा के रोजगार

अहमदाबाद में रोड शो और बीटूजी के जरिए 22 निवेशकों ने एमओयू साइन (Invester Summit 2023) किए. एमओयू के माध्यम से 50 हजार से ज्यादा के रोजगार के अवसर सृजित होंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 21, 2023, 9:47 AM IST

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीतियों और प्रदेश में आए बड़े बदलाव पर अहमदाबाद के निवेशकों ने भी अपनी मुहर लगा दी. शुक्रवार को अहमदाबाद के एक निजी होटल में सीएम योगी की टीम ने निवेशकों के साथ बैठक और रोड शो किया. जिसके बाद 22 निवेशकों ने 38 हजार करोड़ रुपए के समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए. इन एमओयू के माध्यम से प्रदेश में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से 50 हजार से ज़्यादा रोजगार के अवसर सृजित होंगे, वहीं कई अन्य निवेशकों ने हजारों करोड़ के निवेश की इच्छा जाहिर की. ये निवेशक आगामी फरवरी में राजधानी में होने वाले यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-23 में सम्मिलित होकर अपने निवेश को अंतिम रूप देंगे.


गौरतलब है कि यूपी को सर्वोत्तम प्रदेश बनाने में अलग-अलग राज्यों के बड़े शहरों में आयोजित किए जा रहे रोड शो से प्रदेश में बड़े निवेश आने का सिलसिला जारी है. अहमदाबाद में बीटूजी मीटिंग्स (बिजनेस टू गवर्नमेंट) और रोड शो की अगुवाई कैबिनेट मंत्री एके शर्मा ने की, जबकि उनके साथ कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद, राज्यमंत्री जयेन्द्र प्रताप सिंह राठौर और मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी, जीएन सिंह समेत यूपी के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम मौजूद रही. कैबिनेट मंत्री पीडब्ल्यूडी जितिन प्रसाद ने योगी सरकार की निवेश फ्रेंडली नीतियों के बारे में बताते हुए उद्योगपतियों को प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया. इस दौरान राज्यमंत्री जयेन्द्र प्रताप सिंह राठौर ने कहा कि "यूपी की नीति और माहौल सबसे बढ़िया है, इसलिए हम आप सभी सम्मानित निवेशकों को बड़े बाजार का लाभ उठाने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं."


रोड शो से पहले पूरे दिन बिजनेस टू गवर्नमेंट (बीटूजी) मीटिंग्स का दौर चला. इस दौरान तीन दर्जन से अधिक निवेशकों ने उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल से यूपी में निवेश के अवसरों, नीतियों के तहत मिल रहीं तमाम तरह की राहतों और छूट के बारे में जानकारी ली. इसके बाद निवेशकों ने एमओयू फाइनल किए. सबसे बड़ा एमओयू गुजरात की नामचीन फ़ार्मा कम्पनी टोरेंट फ़ार्मा की ओर से किया गया जो 25 हज़ार करोड़ रुपए का रहा. इसके साथ ही अमूल इंडिया ने यूपी के बागपत में नया मिल्क प्लांट लगाने के लिए 900 करोड़ का एमओयू साइन किया, वहीं 9 एमओयू एक हजार करोड़ या इससे ज्यादा के रहे. कुल 22 एमओयू 38 हज़ार करोड़ से ज्यादा के साइन किए गए.

यूपी को मिल्क प्रॉसेसिंग यूनिट्स, डेयरी फ़र्म, रिसर्च एंड डिवेलप्मेंट लैब, ट्रेनिंग ऑफ हेरडसमैन, रेनेबल एनर्जी, सोलर सिटी, फ़ार्मा पार्क, ग्रीन हाइड्रोजन, इन्फ़्रस्ट्रक्चर, टेक्स्टाइल, मैन्युफ़ैक्चर, फ़ार्मसूटिकल, मेडिकल डिवाइस पार्क, ड्रग्स, हेल्थकेयर प्रोडक्ट, होटल इंडस्ट्री, पर्यटन, केमिकल सेक्टर, फ़ूड एंड बेवरेज इंडस्ट्री, स्पोर्ट्स इंडस्ट्री, वेस्ट मैनेजमेंट साल्यूशन, मल्टी स्पेशल्टी हॉस्पिटल, हाइड्रो पावर प्लांट, पेट्रोकेमिकल इंडस्ट्री, डाटा सेंटर, लजिस्टिक्स एंड वेयरहाउसिंग आदि सेक्टर में निवेश के प्रस्ताव मिले.

यह भी पढ़ें : UP Weather Update : पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की बूंदाबांदी के आसार, जानिए अन्य जिलों का हाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details