लखीमपुर खीरी: जनपद में बुधवार कोतीसरी बटालियन एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) लखीमपुर के परिसर में 59वें स्थापना दिवस पर भव्य समारोह का आगाज हुआ. इसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने खीरी के सांसद और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के साथ बड़ा खाना में अफसरों व जवानों संग प्रतिभाग किया. इस दौरान नियानन्द राय ने कहा कि एसएसबी भारत की सीमा पर रक्षा कवच की तरह रक्षा कर रही है. इंडो नेपाल के साथ भूटान की सीमा तक जवानों ने हर मोर्चे पर अपना परचम फहराया है.
तीसरी बटालियन लखीमपुर में आयोजित हो रहे कार्यक्रम का आगाज बुधवार को बड़ा खाना के साथ हुआ. इस मौके पर एसएसबी के गौरवशाली इतिहास का जिक्र किया गया. गेस्ट ऑफ ऑनर अजय कुमार मिश्र टेनी को बधाई दी. उन्होंने कहा कि उनके गृह जनपद में यह ऐतिहासिक कार्यक्रम हो रहा है. वहीं, मंत्री टेनी ने कहा कि यह गौरव की बात है कि लखीमपुर में स्थापना दिवस समारोह का आगाज हो रहा है. इस अवसर पर डीजी एसएसबी रश्मि शुक्ला, एडीजी बी राधिका, रत्न संजय महानिरीक्षक आदि मौजूद थे.