लखनऊ: लॉकडाउन के समय गरीब परिवारों तक सहायता पहुंचाने के लिए सरकार प्रशासन के साथ-साथ अब कॉरपोरेट सेक्टर भी जुड़ता जा रहा है. IACC यानी इंडो अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स ने राजधानी की मोहनलालगंज तहसील में आने वाले 500 गरीब परिवारों को गोद लिया है. मोहनलालगंज पहली ऐसी तहसील बनी है, जहां कॉरपोरेट सेक्टर ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है.
ईटीवी भारत की टीम से खास बातचीत करते हुए इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स के लखनऊ चैप्टर के चेयरमैन मुकेश बहादुर सिंह ने बताया कि बहुत से मजदूर परिवार लॉकडाउन की वजह से अपने-अपने गांव वापस आ गए हैं. ऐसे में उनके सामने सबसे बड़ी समस्या खाने पीने की आ रही है, जिसको मद्देनजर रखते हुए जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश से बात करके मोहनलालगंज तहसील के 500 परिवारों को गोद लिया गया है और उन्हें लॉकडाउन की पूरी अवधि तक सभी आवश्यक सामग्रियां उपलब्ध कराई जाएंगी.