उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: नवरात्र पर तेजस तो दशहरा पर काशी-महाकाल एक्सप्रेस दौड़ाने की तैयारी - तेजस ट्रेन का संचालन शुरू

आगामी नवरात्र त्योहार के मद्देनजर लखनऊ से तेजस ट्रेन का संचालन शुरू हो रहा है. 17 अक्टूबर से तेजस ट्रेन लखनऊ से दिल्ली के बीच संचालित होने लगेगी. वहीं विजयादशमी तक काशी महाकाल एक्सप्रेस को भी पटरी पर दौड़ाने की योजना है.

दशहरा तक काशी-महाकाल एक्सप्रेस के शुरू होने की तैयारी.
दशहरा तक काशी-महाकाल एक्सप्रेस के शुरू होने की तैयारी.

By

Published : Oct 15, 2020, 7:07 PM IST

लखनऊ: नवरात्र के मौके पर यात्रियों की सुविधा के लिए IRCTC अब 17 अक्टूबर से तेजस ट्रेन का संचालन शुरू कर रहा है. ये ट्रेन लखनऊ से दिल्ली के बीच संचालित होगी. वहीं दशहरा के अवसर पर बनारस से इंदौर के बीच संचालित होने वाली काशी महाकाल एक्सप्रेस के संचालन का भी अधिकारी प्लान तैयार कर रहे हैं.

अनलॉक के दौरान भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया. बीते 12 सितंबर से 40 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें पूरे देश में संचालित की गईं. वहीं राजधानी लखनऊ से भी करीब 16 ट्रेनें शुरू हुईं. अब इन ट्रेनों की संख्या में लगातार इजाफा किया जा रहा है, ताकि यात्रियों को राहत मिल सके.

लॉकडाउन-1 से यार्ड में खड़ी तेजस एक्सप्रेस और महाकाल एक्सप्रेस को अब ट्रैक पर दौड़ाने की तैयारी शुरू हो गई है. 17 अक्टूबर से तेजस ट्रेन लखनऊ से दिल्ली के बीच संचालित होने लगेगी. वहीं विजयादशमी तक काशी महाकाल एक्सप्रेस को भी दौड़ाने की योजना है.

अधिकारियों का कहना है कि दशहरा पर घर जाने के लिए लोगों की काफी भीड़ जुटती है. ऐसे में काशी महाकाल एक्सप्रेस का संचालन शुरू होने से यात्री अपनी मंजिल आराम से तय कर सकेंगे. इन दोनों ट्रेनों के संचालित होने से दिल्ली और मध्य प्रदेश की तरफ जाने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी. बता दें कि तेजस और महाकाल एक्सप्रेस IRCTC की तरफ से संचालित होती हैं.

काशी महाकाल एक्सप्रेस का संचालन बनारस से इंदौर के बीच होता है. ये ट्रेन लखनऊ और कानपुर के रास्ते गुजरती है तो प्रयागराज के रास्ते भी इस ट्रेन का संचालन किया जाता है. IRCTC ने यह ट्रेन उज्जैन के महाकाल मंदिर जाने वाले यात्रियों को ध्यान में रखकर खासतौर से शुरू की थी. हालांकि इस बार कोरोना के कारण सावन में यह ट्रेन बंद ही रही, जिससे भक्तों को इस ट्रेन का लाभ नहीं मिल सका. अब फिर से ट्रेन का संचालन शुरू होगा तो महाकाल मंदिर जाने के लिए लोग इस ट्रेन में सीटें बुक करा सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details