उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीपीएस से IPS बने 25 अधिकारियों को मिली नई तैनाती, जानिए किसको कहां का मिला प्रभार - पीपीएस प्रमोशन

प्रांतीय पुलिस सेवा (PPS) संवर्ग से भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के पद पर प्रोन्नत हुए सभी 25 अधिकारियों को नई तैनाती का आदेश बुधवार को जारी कर दिया गया. चयन समिति ने अगस्त में वर्ष 1993 व 1994 बैच के पीपीएस अधिकारियों की प्रोन्नति की थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 29, 2023, 8:37 PM IST

लखनऊ : अगस्त 2023 को प्रांतीय पुलिस सेवा संवर्ग से भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पद पर प्रोन्नत हुए 25 अधिकारियों को नई तैनाती दे दी गई है. पुलिस मुख्यालय की ओर से एडीजी कार्मिक राजा श्रीवास्तव ने आदेश जारी कर दिया है. बता दें, चयन समिति ने वर्ष 1993 व 1994 बैच के पीपीएस अधिकारियों की प्रोन्नति की थी.

अधिकारियों की तैनाती सूची.



जिन नए आईपीएस बने अधिकारियों को तैनाती मिली है उनमें प्रदीप कुमार को एसपी एएनटीएफ मुख्यालय, हरगोविंद को एसपी ट्रेनिंग मुख्यालय, राम सुरेश को सेना नायक विशेष सुरक्षा बल मथुरा, मोहम्मद तारिक को एसपी रूल्स एंड मन्युल, निधि सोनकर को एसपी यूपी 112, सुशील कुमार को एसपी भीम राव अम्बेडकर पुलिस अकादमी मुरादाबाद, देवेंद्र भूषण को सेना नायक विदेश सुरक्षा बल गोरखपुर, आशुतोष द्विवेदी को प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी, दुर्गेश कुमार, स्टाफ अफसर डीजीपी, विपुल श्रीवास्तव, एसपी रेलवे झांसी, पंकज एसपी सुरक्षा अयोध्या, विद्या सागर मिश्रा , डीसीपी गौतमबुद्धनगर, घनश्याम एसपी स्थापना बनाए गए हैं.

अधिकारियों की तैनाती सूची.



इसके अलावा आनंद कुमार सेननायक विशेष सुरक्षा बल लखनऊ, राजेश कुमार एसपी भ्रष्टाचार निवारण संगठन, रवि शंकर निम डीसीपी गौतमबुद्धनगर, महेंद्र पाल सिंह एसपी एएनटीएफ ऑपरेशन, बसंत लाल, एसपी एलआईयू कानपुर, आशुतोष मिश्रा एसपी पुलिस मुख्यालय, राजीव दिक्षित एसपी ईओडब्ल्यू, कुंवर ज्ञानंजय सिंह डीसीपी गाजियाबाद, अरुण कुमार सिंह एसपी कानून व्यवस्था, विनोद कुमार पांडेय एसपी एलआईयू वाराणसी, नीरज कुमार पांडेय एसपी इंटिलेजेंस और सुरेंद्र नाथ तिवारी एसपी सीबीसीआईडी बनाए गए हैं.

यह भी पढ़ें : पीसीएस से आईएएस की तुलना में पीपीएस से आईपीएस में प्रमोशन में लगता है ज्यादा समय, जानिए वजह

लखनऊः 6 पीपीएस अधिकारियों का हुआ प्रमोशन, उच्चतर श्रेणी का मिला दर्जा

ABOUT THE AUTHOR

...view details