लखनऊ : अगस्त 2023 को प्रांतीय पुलिस सेवा संवर्ग से भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पद पर प्रोन्नत हुए 25 अधिकारियों को नई तैनाती दे दी गई है. पुलिस मुख्यालय की ओर से एडीजी कार्मिक राजा श्रीवास्तव ने आदेश जारी कर दिया है. बता दें, चयन समिति ने वर्ष 1993 व 1994 बैच के पीपीएस अधिकारियों की प्रोन्नति की थी.
जिन नए आईपीएस बने अधिकारियों को तैनाती मिली है उनमें प्रदीप कुमार को एसपी एएनटीएफ मुख्यालय, हरगोविंद को एसपी ट्रेनिंग मुख्यालय, राम सुरेश को सेना नायक विशेष सुरक्षा बल मथुरा, मोहम्मद तारिक को एसपी रूल्स एंड मन्युल, निधि सोनकर को एसपी यूपी 112, सुशील कुमार को एसपी भीम राव अम्बेडकर पुलिस अकादमी मुरादाबाद, देवेंद्र भूषण को सेना नायक विदेश सुरक्षा बल गोरखपुर, आशुतोष द्विवेदी को प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी, दुर्गेश कुमार, स्टाफ अफसर डीजीपी, विपुल श्रीवास्तव, एसपी रेलवे झांसी, पंकज एसपी सुरक्षा अयोध्या, विद्या सागर मिश्रा , डीसीपी गौतमबुद्धनगर, घनश्याम एसपी स्थापना बनाए गए हैं.