लखनऊ : इंडियन आर्मी डे 15 जनवरी को है. इस बार आर्मी परेड की जिम्मेदारी मध्य कमान को मिली है. लिहाजा मध्य कमान की तरफ से आर्मी डे परेड को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. किस-किस तरह के कार्यक्रम यहां आयोजित होंगे उसकी जानकारी मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस की तरफ से मध्य कमान को दी जा रही है. आर्मी डे से पहले दो कार्यक्रम आयोजित होंगे. वेटरेंस डे के साथ ही सूर्या ग्राउंड पर शौर्य संध्या का आयोजन किया जाएगा और रोबोटिक की टीम हैरतअंगेज करनामे दिखाएगी. दिल्ली से डेयरडेविल्स यहां पर अपनी प्रस्तुति देने आएंगे. कार्यक्रमों में आम जनता को जाने की इजाजत नहीं होगी. जिन्हें मध्य कमान की तरफ से आमंत्रित किया जाएगा. वहीं आर्मी डे परेड का कार्यक्रम देखने पहुंच सकेंगे. मध्य कमान को आर्मी डे परेड से पहले छावनी में तब्दील कर दिया जाएगा.
सेना दिवस पर पहली बार परेड :लखनऊ में पहली बार सेना दिवस परेड आयोजित की जा रही है. 15 जनवरी को लखनऊ में बड़ा आयोजन होना है. लिहाजा मध्य कमान की तरफ से तैयारियां तेज कर दी गई हैं. यह पहला मौका है जब लखनऊ में यह दिवस मनाया जाएगा. अन्य कमान की तरह मध्य कमान इसमें मुख्य भूमिका निभा रहा है. आर्मी डे परेड छावनी स्थित 11 गोरखा राइफल्स रेजिमेंट परिसर में आयोजित होगा. इसमें सेना के अफसर और जांबाज शामिल होंगे. उसी दिन शाम को शौर्य संध्या आयोजित होगी, सूर्या खेल परिसर के मैदान में ये शानदार आयोजन किया जाएगा. इसमें भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के अलावा उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शामिल होने की संभावना है.