लखनऊ : समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच इंडिया गठबंधन बरकरार रहे या टूट जाए. इस बात की फिक्र किए बगैर समाजवादी पार्टी ने अपनी चुनावी तैयारी को प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर केंद्रित कर दिया है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ी बैठक बुलाई है. जिसमें सभी 80 लोकसभा सीटों के प्रभारी सहित सपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं को बुलाया गया है. अखिलेश यादव अपनी चुनावी तैयारी खुद पर केंद्रित करते हुए आगे बढ़ा रहे हैं. इससे लगातार दोनों दलों के बीच दूरियां बढ़ रही हैं.
समाजवादी पार्टी से जुड़े नेताओं का कहना है कि पार्टी नेतृत्व इस बात पर गौर कर रहा है कि इंडिया गठबंधन के अंतर्गत अगर कांग्रेस ने सीट शेयरिंग में कुछ ऊपर नीचे किया या अभी मध्य प्रदेश में जिस प्रकार से समाजवादी पार्टी के साथ व्यवहार किया गया है. इस सबसे अखिलेश यादव खुश नहीं हैं. सीट नहीं देने के अलावा सपा नेताओं को लेकर कांग्रेस नेताओं की तरफ से गलत तरीके से बयानबाजी की गई है. उसको लेकर भी अखिलेश यादव ने नाराजगी जताई थी. जिसके बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व की तरफ से अखिलेश यादव को मैसेज भेज कर कुछ दिनों में बात करने का संदेश दिया गया, लेकिन एक सप्ताह बीतने के बावजूद कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व की तरफ से अखिलेश यादव से मध्य प्रदेश के सीट शेयरिंग को लेकर कोई बातचीत नहीं की गई है.