उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में निर्दलीय उम्मीदवार दिखाते रहे हैं दम, जानिए इस बार कौन-कौन है चुनावी मैदान में

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ क्षेत्र में आने वाली विधानसभा सीटों से निर्दलीय प्रत्याशी अपने जनाधार का दमखम दिखाते रहे हैं. इस बार 12 निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में ताल ठोक रहे हैं. ये निर्दलीय विपक्षी उम्मीदवारों के लिए कड़ी टक्कर देने वाले हैं. अलग-अलग चुनावों में 4 बार से ज्यादा निर्दलीय जीत भी हासिल कर चुके हैं.

ETV Bharat
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव

By

Published : Feb 10, 2022, 2:08 PM IST

Updated : Feb 10, 2022, 3:03 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Vidhan Sabha Chunav 2022) के लिए बड़ी संख्या में प्रत्याशी मैदान में हैं. पिछले चुनावों में निर्दलीय उम्मीदवार भी अपने जनाधार का लोहा मनवाते रहे हैं. हर बार की तरह इस बार भी राजधानी लखनऊ क्षेत्र की सीटों से निर्दलीय उम्मीदवार दमखम दिखाने के लिए तैयार हैं. बीते वर्षों में भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, बसपा, सपा जैसी बड़ी पार्टियों में न रहने के बावजूद लखनऊ के कई निर्दलीय अपना दम दिखाते रहे हैं. निर्दलीयों के सियासी इतिहास पर नजर डालें तो कई ऐसे चेहरे भी हैं जिन्होंने जीत भी हासिल की. वर्तमान में इनकी मौजूदगी किसी भी उम्मीदवार की हार जीत में उनकी मौजूदगी ने काफी असर डाला है.

अबकी मैदान में बस 12 निर्दलीय प्रत्याशी
इस बार चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी कम हैं. नौ विधानसभा क्षेत्रों में मात्र 12 निर्दलीय उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. बीकेटी से एक भी निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में नहीं है. मलिहाबाद विधानसभा से 10 प्रत्याशियों में दो प्रत्याशी अजय कुमार रावत और अच्छे लाल निर्दलीय हैं. मोहनलालगंज से 11 उम्मीदवारों में एक फौजदार प्रसाद बिना किसी दल के चुनाव लड़ रहे हैं. कैंट के 11 में एक निर्दलीय निगमेन्द्र मिश्रा हैं.

लखनऊ पूर्व से ताल ठोक रहे 2 निर्दलीय
इसी तरह सरोजनीनगर से एक प्रत्याशी शारदा प्रताप शुक्ल हैं. उन्होंने भी भाजपा के उम्मीदवार को समर्थन दे दिया है. लखनऊ पश्चिम से 11 में दो उम्मीदवार विनय शुक्ला और मो. हनीफ खान निर्दल लड़ रहे हैं. लखनऊ उत्तर से 13 प्रत्याशी मैदान में हैं, जबकि एक सर्वेश कुमार गुप्ता ही निर्दलीय हैं. लखनऊ पूर्व से 14 प्रत्याशी हैं इनमें अनुरोध श्रीवास्तव और मृदल कुमार श्रीवास्तव निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं.

यह भी पढ़ें- सपा ने घोषणा पत्र में शामिल किए नए वादे, 69 हजार शिक्षक भर्ती और BEd-TET समस्या दूर करने का वादा


इन निर्दलीयों ने दिखाया अपना दमखम
पिछले 2017 के विधान सभा चुनावों में रुद्र दमन सिंह सरोजनीनगर से निर्दलीय चुनाव लड़े थे. उनको कुल 20607 यानी 7.13 प्रतिशत मत मिले थे. इस बार रुद्र दमन सिंह कांग्रेस के टिकट पर इसी विधानसभा से मैदान में हैं. पिछले चुनावों में ही मोहनलालगंज से निर्दलीय आरके चौधरी को 55,684 वोट मिले थे. यानी 25.41 प्रतिशत वोट उनके हिस्से में गया. वर्ष 2002 में आरके चौधरी इसी विधानसभा से निर्दलीय चुनाव जीत चुके हैं. भाजपा नेता कौशल किशोर निर्दलीय चुनाव लड़कर जीत चुके हैं. सपा सरकार में मंत्री रहे भगवती सिंह भी निर्दलीय चुनाव जीत चुके हैं. उन्होंने 1985 में जीत दर्ज की थी. सरोजनीनगर में शारदा प्रताप शुक्ला ने 1984 के आम चुनाव में जीत दर्ज की थी. 1967 में कैंट से बद्री प्रसाद अवस्थी निर्दलीय चुनाव लड़कर जीत चुके हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Feb 10, 2022, 3:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details