लखनऊ:राजधानीके चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर गुरुवार से बढ़ी हुई दर पर पार्किंग शुल्क की वसूली शुरू कर दी गई है. पार्किंग शुल्क की बढ़ोतरी होने का असर प्रीपेड टैक्सी के किराए पर भी पड़ा है. प्रीपेड टैक्सी किराए में 100 रुपये की बढ़ोतरी हो गई है. जहां पहले प्रीपेड टैक्सी का टोकन 100 रुपये लिया जाता था, वहीं इसे बढ़ाकर 180 रुपये किया गया है. पार्किंग शुल्क बढ़ाए जाने का सीधा असर यात्रियों की जेब पर पड़ रहा है.
लखनऊ एयरपोर्ट पर पार्किंग शुल्क. चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर बढ़ी हुई दरों से वसूली शुरू
एयरपोर्ट पर मौजूद कई प्रीपेड कार चालकों ने बताया कि पहले पार्किंग का सिर्फ 100 रुपये लगता था. आज 15 अप्रैल से 180 रुपये लिए जा रहे हैं. इसके कारण एयरपोर्ट से चारबाग, गोमतीनगर औऱ अन्य जगहों पर जाने के लिए 100 रुपये अधिक का टोकन अंदर से ही यात्रियों से लिया जा रहा है. पहले एयरपोर्ट से गोमती नगर का चार्ज 500 था, अब 600 रुपये वसूला जा रहा है. वहीं, चारबाग का पहले चार्ज 400 रुपये था, अब 500 रुपये वसूले जा रहे हैं.
पढ़ें:यूपी में कोरोना का कहरः 22 हजार से अधिक मरीज मिले और 104 की मौत
दो पहिया पार्किंग शुल्क में भी हुई वृद्धि
लखनऊ एयरपोर्ट पर पहले दोपहिया पार्किंग शुल्क 30 मिनट के लिए 10 रुपये निर्धारित थी, अब 30 रुपये वसूले जाएंगे. इसी तरह प्राइवेट कार का 30 मिनट तक 30 से 90 रुपये दिया गया है. वहीं, कोच बस और ट्रक का पहले निर्धारित शुल्क 30 मिनट के लिए 30 रुपये था, अब बढ़ाकर 400 रुपये किया गया है. यात्रियों को सुविधा देने के नाम पर अडानी ग्रुप लगातार कभी पार्किंग शुल्क के नाम पर तो कभी कोरोना टेस्ट के नाम पर पूर्व की तुलना में निर्धारित शुल्क लगातार बढ़ाता जा रहा है.